2015-11-20 15:03:00

मदर तेरेसा की संत घोषणा रिर्पोट पर वाटिकन का व्याख्यान


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 18 नवम्बर 2015 (सीएनए न्यूज) धन्य मदर तेरेसा की संत घोषणा को लेकर चल रही अफ़वाहों के विषय में वाटिकन प्रेस कार्यालय ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनकी संत घोषणा की आवश्यक प्रक्रिया पूरी नहीं हुई हैं और इस कारण अब तक कोई अधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं हुई है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के सह संचालक फा. चीरो वेनेदेतीनी ने सीएनए समाचार को बतलाया कि यह एक परियोजना है और इसकी पूर्ति हेतु कार्य जारी है। यद्यपि उन्होंने कहा कि कोई प्रमाणित साक्ष्य हमारे समक्ष अब तक  प्रस्तुत नहीं किया गया है जिससे उन तथ्यों का निरीक्षण किया जा सके और उसके तहत संत घोषणा के लिए दिन और तारीक निर्धारित की जा सके। फा. बेनेदेतीनी ने कहा कि अब तक यह निश्चित नहीं है इस मुद्दे पर आने वाले महीने में कार्डिनलों की कोई बैठक बुलाई जाये।

विदित हो की इतालवी ऐजेन्सी ने यह प्रकाशित किया था कि धन्य मदर तेरेसा की संत घोषणा हेतु आधिकारिक दिन और तिथि निश्चित कर दी गई है जो सन् 2016 का सितम्बर महीना है। ऐसी और भी कितनी अफवाहें फैलाई गयी लेकिन वाटिकन ने इन अफवाहों को निराधार बतलाया है।

ज्ञात हो कि भारत के गरीब और निसहाय लोगों के लिए काम करते हुए मदर तेरेसा ने मिशनिरीज़ ऑफ चैरिटी धर्मसंघ की स्थापना की थी। उनकी संत घोषणा प्रक्रिया फिलहाल वाटिकन में जारी है।

वाटिकन में संत प्रकरण परिषद में कार्यरत फादर काएतानो रिजी ने कहा कि करुणा की जुबली वर्ष में मदर तेरेसा को संत घोषित करने की उम्मीद है। वाटिकन प्रवक्ता फा. फ्रेदरीको लोम्बारदी ने भी उस बात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि करुणा के वर्ष में यह संभव हो सकता है लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ भी तैयार नहीं किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.