2015-11-19 12:20:00

सन्त पापा की यात्रा केन्द्रीय अफ्रीकी गणतंत्र में 25 से 30 नवम्बर तक


वाटिकन सिटी, गुरुवार, 19 नवम्बर 2015 (सेदोक):  सन्त पापा फ्रांसिस ने घोषणा की है कि 25 से 30 नवम्बर तक अपनी अफ्रीकी यात्रा के दौरान के वे लगभग 33 घण्टे केन्द्रीय अफ्रीकी गणतंत्र में व्यतीत करेंगे।

बुधवार को वाटिकन ने सन्त पापा फ्राँसिस की अफ्रीकी यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित करते हुए बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस 29 एवं 30 नवम्बर को केन्द्रीय अफ्रीकी गणतंत्र में होंगे। इस दौरान देश के एक शरणार्थी शिविर की भेंट करेंगे, एवेन्जेलिकल ख्रीस्तीय समुदाय के नेताओं से बातचीत करेंगे तथा राजधानी बाँगुई में एक मस्जिद की भेंट करेंगे।

ग़ौरतलब है कि केन्द्रीय अफ्रीकी गणतंत्र में मुसलमान बहुल सेलेका तथा ख्रीस्तीय बहुल बलाका विरोधी पार्टी के बीच बातचीत का प्रयास जारी है ताकि चुनाव हो सकें। सितम्बर माह में हिंसा भड़कने के बाद 18 अक्टूबर के लिये निर्धारित चुनाव रद्द कर दिये गये थे।

अफ्रीका में अपनी पहली यात्रा के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस का प्रथम पड़ाव केनिया है जहाँ वे अन्य ख्रीस्तीय सम्प्रदायों तथा अन्य धर्मों के नेताओं के साथ मुलाकातें  करेंगे तथा नायरोबी के परिसर में कांघेमी झुग्गी झोपड़ी में रहनेवालों से मिलेंगे।   

27 नवम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस यूगाण्डा की यात्रा कर, यहाँ 1885 एवं 1887 ई. में सम्राट मवाँगा के आदेश पर मार डाले गये यूगाण्डा के 23 एंगलिकन ख्रीस्तीय एवं 22 काथलिक शहीदों की स्मृति में निर्मित नामूगोंगो स्मारक पर श्रद्धार्पण करेंगे।

अफ्रीका में सन्त पापा फ्राँसिस की यह पहली यात्रा होगी।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.