2015-11-18 16:30:00

संत पापा रोम के सभागृह का दौरा करेंगे


वाटिकन सिटी, बुधवार, 18 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस प्रधान रब्बी तथा शहर के यहूदी समुदाय के निमंत्रण पर रोम स्थित बड़े सभागृह का दौरा करेंगे।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार अपने पूर्ववर्ती संत पापा जॉन पौल द्वितीय एवं संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें की तरह संत पापा आगामी 17 जनवरी 2016 को सभागृह का दौरा कर यहूदी भाई बहनों से मुलाकात करेंगे।

रोम स्थित यहूदी समुदाय के प्रवक्ता फाबियो पेरूजा ने कहा, ″हम इस मुलाकात को नयी खुशी के रूप में देख रहे हैं किन्तु निश्चय ही, सभी चरणों को पूरा किया जाना तथा किसी चीज को हल्के ढंग से नहीं लिया जाना चाहिए। यह वार्ता के रास्ते पर एक महान चिन्ह है जिसकी पहल संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने की, संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने आगे बढ़ाया तथा संत पापा फ्राँसिस उसे नवीकृत करेंगे।

पेरूजा ने वाटिकन रेडियो को बतलाया कि उन्हें इस मुलाकात से बड़ी आशा है कि यह दो आस्थाओं के बीच वार्ता का एक नया द्वार खोल देगा।

उन्होंने आतंकी हमलों की स्थिति में संत पापा के दौरे को महत्वपूर्ण बतलाते हुए कहा कि जब हम इस प्रकार की अमानवीय तबाही देख रहे हैं तो दुनिया में अच्छाई की शक्ति को एक साथ आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ″मैं आशा करता हूँ कि इस मुलाकात के दौरान प्रधान रब्बी एवं संत पापा के बीच शांति हेतु पहल पर बातचीत हो पायेगी जिसे घायल यूरोप को सांत्वना दिया जा सकेगा।″








All the contents on this site are copyrighted ©.