2015-11-11 10:03:00

फ्लोरेन्स में संत पापा का ग़रीबों के साथ भोजन


फ्लोरेंस, बुधवार, 11 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 10 नवम्बर को इटली के फोलोरेन्स शहर की अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान शहर के अत्यन्त ग़रीब लोगों के साथ भोजन किया।

ग़रीबों, दीन-दुखियों और समाज के सबसे निचले स्तर के लोगों के साथ रहने की कलीसिया की शिक्षा को संत पापा ने अपने व्यक्तिगत जीवन में चरितार्थ करते हुए इटली और अन्य देशों के 60 ग़रीब लोगों के साथ बैठ कर, प्लास्टिक की थाली में भोजन ग्रहण किया तथा उनके प्रति अपनी एकात्मकता का परिचय दिया।

संत पापा ने कहा कि इन ग़रीब लोगों में बहुतों ने अपनी नौकरी और घरों को खो दिया है किन्तु काथलिक कलीसिया के उदार संगठन ‘करीतास’ को मैं अपनी कृतज्ञता अर्पित करता हूँ जो इस रसोई का संचालन हैं। उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को नहीं खोया।

भोजनालय के पूर्व संत पापा ने स्वर्गोदग्रहण गिरजाघर में बीमारों और कुछ शारीरिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात की।

उपस्थित सभी लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात करने के बाद संत पापा ने देवदूत प्रार्थना का पाठ किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.