2015-11-10 15:15:00

भिन्नताओं के बावजूद हम कलीसिया में एक है


जाकर्ता, मंगलवार, 10 नवम्बर 2015 (एशिया न्यूज): राष्ट्रीय काथलिक कलीसिया सम्मेलन में सहभागी होना हमारे लिये कृपा का स्रोत रहा जहाँ हमें विभिन्न समुदाय के लोगों, उनकी संस्कृति गुण और रीति रिवाज को देखने और जानने का मौका मिला। अपनी विभिन्नताओं के बावजूद हम कलीसिया के रूप में एक हैं। इन्डोनेशिया की कलीसिया एक है। उक्त बातें नंगतंग एक छोटी बालिका ने काथलिक कलीसिया सम्मेलन के अंतिम दिन 6 नवम्बर को कही।  

पांच दिवसीय इस सभा में छः परिवारों ने अपने जीवन का साक्ष्य दिया। पेशे से चिकित्सक एक दम्पति ने अपने जीवन का साक्ष्य देते हुए कहा, दक्षिण कालीमानथन के मुस्लिम समुदायों में हमेशा उनका स्वागत किया गया है जबकि वे काथलिक विश्वासी हैं। कोनी दाँत के चिकित्सक ने कहा कि वे अपनी बचत रकम को कलीसिया और इसके शिक्षण कामों के लिए देते है और इसका प्रतिफल वे अनुभव करते है की उनका परिवार जो अगल थलग था एकता के सूत्र में बंध गया है।

आरी ने बतलाया कि अपने पति से अलग होने के बाद कैसे कलीसिया के लोगों ने उनकी मदद की और वह पल्ली की संचालिका का कार्यभार संभालती हैं।

तूस काथलिक एयरलाईन्स के पायलट ने बतलाया कि 35 वर्षों के वैवाहिक जीवन के बाद उनकी मुस्लिम पत्नी ने ख्रीस्तीयता को स्वीकारने की व्यक्तिगत इच्छा को जाहिर की और इसके द्वारा परिवार में खुशी दुगुनी हो गई है।

ज्ञात हो जाकर्ता में स्थानीय काथलिक कलीसिया एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसकी विषयवस्तु काथलिक परिवार, आशा का सुसमाचार, वाटिकन द्वितीय महासभा और कलीसिया में प्रेरितिक कार्य और इन्डोनेशिया का विस्तृत समाज था। इस सम्मेलन में 600 पुरोहितगण, धर्मसमाजी और लोकधर्मियों ने पूरे देश के 37 विभिन्न धर्मप्रान्तों से भाग आकर अपना साक्ष्य, योजना और आशाओं को साझा किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.