2015-11-09 16:30:00

आप विश्वास और आशा में बने रहें हम आप के साथ हैं


चेबु सिटी, सोमवार, 09 नवम्बर 2015 (एशिया न्युज) “जिन्होंने अपनी दशा पर मुस्कराना सीखा है उन्होंने अपने जीवन में आशा को नहीं खोया है। जीवन में विषम परिस्थितियों के बावजूद उनमें आशा बनी है क्योंकि वे नहीं भुले गये हैं।” उक्त बातें चेबु के सहायक धर्माध्यक्ष डेनिस भेलारोजो ने 08 नवम्बर 2013 को फिलीपीन्स में आये योलान्डा तुफान की दिवतीय वर्षगाँठ पर समुदाय आपदा जोखिम न्यूनीकरण शिखर सम्मेलन में कही।

ज्ञात हो की 2013 का भंयकर तूफान दुनिया के सबसे तबाह कारी तूफानों में से एक था जहाँ 90 प्रतिशत से अधिक तटीय प्रान्त प्रभावित हुए थे। इस विनाशकारी तूफान से करीब 14 लाख प्रभावित हुये और 7000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। दो साल के बाद 1 लाख के अधिक लोग आज भी बेघर हैं।

धर्माध्यक्ष ने कहा, “विपत्ति हमेशा हमारे जीवन में अच्छी चीजों को नहीं लाती, कभी-कभी खराब चीजें भी बाहर आती हैं हम दुकानों और दूसरों के घरों को लूटने लगते हैं। इसके बावजूद हमारे दिलों में अच्छी चीज़ें रहती हैं जो विपत्ति के समय में एक दूसरे के लिए बाहर निकल कर आती है।

धर्माध्यक्ष ने तूफान के दौरान स्थानीय लोगों की सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि तबाहकारी तूफान से उबरते और हताहत लोगों की याद में “विश्वास, आशा और करितास” विषयवस्तु पर यह सम्मेलन लोगों को एकता के सूत्र में पिरो कर रखेगा।

 

फिलीपिन्स सरकार की ओर से राहत कार्य हेतु 150 बिलियन पेसो निर्धारित किये गये थे जिसका 60 प्रतिशत यातायात, सड़क, सेतु और स्कूलों के पुनर्स्थापना में खर्च किया जा चुका है। जबकि पीड़ितों के सहायर्ताथ कलीसिया की ओर से 12 लाख अमेरिकी डॉलर प्रदान की गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.