2015-11-06 16:04:00

लोकधर्मियों के द्वारा बिखरे ख्रीस्तीयों की देखभाल


कोच्चि,शुक्रवार,09 नवम्बर 2015, (ऊका न्युज) केरल काथलिक चर्च सुधार आंदोलन  के अध्यक्ष रेजी नजेलानी ने समर्पित जीवन का परित्याग कर चुके भाइयो और बहनो को एक मंच के तहत् एकत्रित करने की एक प्रेरितिक पहल की है।

उन्होंने कहा,“ उन भाई बहनो की संख्या हजारों में हैं जिन्होंने किसी अपरिहार्य कारणों से अपने को धर्म समाज से अलग कर लिया है। अपने को समाज और धर्म से पृथक रखने वाले ऐसे लोगों के लिए हमारा यह एक प्रयास है जिससे उन्हें आध्यात्मिक सामीप्य का एहसास मिले और वे अपने को समाज का अंग मान सकें।”  नजेलानी के बतलाया कि उन में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने काथलीक कलीसिया की नीतियों के विरोद्ध में प्रोटेस्टनट कलीसिया को अंगीकृत कर लिया है।

केसीआरएम की यह पहल वर्तमान में परिवार विषय पर हुए धर्माध्यक्षीय धर्मसभा का परिणाम है। नजेलानी के कहा, “संत पापा का संदेश कि विभिन्न कारणों से कलीसिया से दूर चले गये भाई-बहनो पर हमें करुणा की दृष्टि करनी है” उनके लिये प्रेरणा के श्रोत हैं। उन्होंने बतलाया कि यद्यपि उनमें बहुत से ऐसे हैं जो अपने काथलीक विश्वास में सुद्दढ़ हैं तथापि वे किसी पल्ली से संयुक्त नहीं है।

ज्ञात हो की केसीआरएम आन्दोलन  धर्मसमाज छोड़े भूतपूर्व पुरोहितों और धर्मबहनों का एक काथलीक समुदाय है जो ऐसे लोगों के लिए आध्यात्मिक सांत्वना के कारण बनेगा। हालाँकि केरल काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.