2015-11-05 15:19:00

वैश्विक ख्रीस्तीय मंच को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 5 नवम्बर 2015 (वीआर सदोक): संत पापा फ्राँसिस ने वैश्विक ख्रीस्तीय मंच को एक संदेश प्रेषित किया है जिसकी सभा अल्बानिया के तिराना में चल रही है और जिसकी विषय वस्तु है, ″भेदभाव, उत्पीड़न, शहादत: एक साथ ख्रीस्त का अनुसरण"।

संत पापा ने संदेश में कहा, ″मैं बड़े दुःख के साथ मध्यपूर्व, अफ्रीका, एशिया तथा विश्व के अन्य हिस्सों में ख्रीस्तीयों के ऊपर हो रहे तीव्र भेदभाव तथा अत्याचार की याद करता हूँ। आपकी सभा दिखलाती है कि हमारे भाई-बहनों के दुखों के प्रति ख्रीस्तीय उदासीन नहीं हैं।″

उन्होंने कहा कि विश्व के विभिन्न हिस्सों में शहादत द्वारा ख्रीस्त का साक्ष्य, ऑथोडोक्स, एंगलिकन, पेंतेकोस्त, एवंजेलिकल तथा प्रोटेस्टंट कलीसियाओं का कैथोलिक कलीसिया के साथ साझा अनुभव है जो हमारे बीच आपसी विभिन्नताओं से कहीं अधिक मजबूत है। सामूहिक शहादत हमारे एक साथ चलने का महान चिन्ह है।

विदित हो कि वैश्विक ख्रीस्तीय मंच सबसे समावेशी ख्रीस्तीय एकता वर्धक सभाओं में से एक है जिसमें ख्रीस्तीय एकता हेतु परमधर्मपीठीय समिति, पेंटेकोस्टल वॉर्ड फेलोशिप, चर्चों की विश्व परिषद तथा विश्व इंजील एलायंस के सदस्य एक मंच में आते हैं।

संत पापा ने सभा से कहा, ″आपकी सभा अन्याय तथा हिंसा के शिकार लोगों को आवाज प्रदान करेगी तथा एक रास्ता दिखलायेगी जो मानव परिवार को दुःखद परिस्थिति से बाहर निकलेगा।″

संत पापा ने सभा की सफलता के लिए कामना करते हुए अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.