2015-11-03 16:11:00

ब्लॉगरों की हत्या पर कलीसिया की कड़ी प्रतिक्रिया


ढाका, मंगलवार, 3 नवम्बर 2015 (एशियान्यूज़): बँगला देश की काथलिक कलीसिया ने प्रगतिशील प्रकाशक फैसल अरेफिन दिपान की हत्या तथा ब्लॉगरों तथा बुद्धिजीवियों पर लगातार हो रहे आक्रमण की कड़ी निंदा की जो अपने लोकतांत्रिक विचारों के कारण इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाये जा रहे हैं।

राजशाशी के धर्माध्यक्ष तथा बंगलादेशी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के न्याय एवं शांति विभाग के अध्यक्ष गेरवास रोज़ारियो ने एशिया न्यूज़ से कहा, ″जिस भयानक तरीके से आपराधिक आतंकवादियों द्वारा ब्लॉगर्स की हत्या की जा रही है उसे मैं अत्यन्त दुःखी हूँ। इन बुद्धिजीवियों द्वारा देश एवं समाज के विकास के लिए बहुत अधिक योगदान प्राप्त किये जा सकते थे।″

उन्होंने कहा कि इस दुःख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है, मैं सिर्फ प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर उन लोगों के अंतःकरण को आलोकित करे तथा उनमें सच्चाई, व्यावहारिक बुद्धि तथा मानवता की भावना जगाये जो इस तरह के अनैतिक एवं अस्वीकार्य कार्यों को अंजाम देते हैं।

ज्ञात हो कि कुछ समय से मुस्लिम चरमपंथी स्वतंत्र विचार व्यक्त करने वाले विचारकों तथा लोकतंत्र कार्यकर्ताओं पर उन्हें नास्तिक होने का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रहे हैं।

अहमद राजिब हैदर पहले ब्लॉगर हैं जो ‘इस्लाम विरोधी’ विचारों के कारण सन् 2013 ई. में हत्या के शिकार हुए। इस वर्ष चार अन्य ब्लॉगरों ने अपनी जान गवायीं है। इस भय के वातावरण में 12 ब्लॉगरों को देश से बाहर जाना पड़ा है।

धर्माध्यक्ष रोज़ारियो ने कहा कि यह सरकार का कर्तव्य है कि वह हिंसा को रोके किन्तु केवल सरकार पर्याप्त नहीं है। बंगलादेश के सभी नागरिकों को शिक्षित किया जाना तथा इन चरमपंथियों द्वारा किये जा रहे समाज में बुरे कार्यों के प्रति लोगों में जागरूकता लानी होगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.