2015-10-31 16:08:00

मृत विश्वासियों के त्यौहार हेतु सुरक्षा की व्यवस्था


फिलीपिन्स शनिवार, 31 अक्टूबर 2015 (ऊकान्युज): फिलीपिन्स के अधिकारियों ने उपद्रवियों के हमले की आशंका को देखते हुए सब मृत विश्वासियों के पर्व मनाने हेतु लाखों की संख्या में जमा हो रहे फिलीपिनीयों के लिये कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है।

कारलेतो गालबेज, फिलीपीनी सैन्य सेना के मुख्य अधिकारी ने बतलाया कि सेना चौकसी से गश्ती पर है क्योंकि उपद्रवी दल ऐसे भीड़-भाड़ समय का गलत फायदा उठते हैं। हम अपनी सुरक्षा में कोताही नहीं बरत सकते, विशेषकर, जब जनता अति संवेदनशील है। उन्होंने बतलाया कि 600 सेना के जवान मनीला में हैं जबकि 4000 की संख्या में पुलिसों सेवा गश्त कर रही होगी। फिलीपिन्स राष्ट्रीय पुलिस अपने 2000 जवानों को मनीला और शहर के विभिन्न क्रब स्थानों में तैनात करेगी।

विदित हो कि फिलीपीनी काथलिक बड़े ही पारम्परिक तरीके से अपने मृत परिवार के सदस्यों को श्रद्धाजंलि चढ़ाने नवम्बर की पहली और दूसरी तरीख को क्रबगाह जाते हैं जो की काथलिक कलीसिया में सब सतों और सब मृत विश्वासियों के त्योहार के रूप में मनाया जाता है।

इन दो दिनों को खास बनाने हेतु महाधर्माध्यक्ष ऑस्कर क्रुज, राष्ट्रीय धर्माध्यक्ष सभा से अध्यक्ष ने पुरोहितों से अनुरोध किया है कि वे इन दो दिनों में गिरजाघरों को छोड़ कहीं और ख्रीस्तयाग न चढ़ाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.