2015-10-30 16:10:00

रूसी ऑथोडॉक्स कलीसिया की संत पापा से मुलाकात की योजना


मॉस्को, शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2015 (एशियान्यूज़): येगोरेवस्क के धर्माध्यक्ष तिक्होन ने तास्स को बतलाया कि रूसी ऑथोडॉक्स कलीसिया संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करने हेतु योजना बना रही हैं।

एशियान्यूज़ के अनुसार 29 अक्टूबर को, रोम में अपने एक किताब का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा, ″ऐसा लग रहा है कि निकट भविष्य में कुछ ठोस बात सामने आयेगी।″

उन्होंने कहा कि कलीसियाओं का संबंध 20 से 30 वर्षों पुराना है जिसमें कई उतार-चढ़ाव भी आये हैं किन्तु अभी इसमें बदलाव आया है। यह समय आपसी उदारता में ध्यान देने का है।

माना जाता है कि धर्माध्यक्ष तिक्होन कलीसिया में किरिल के आलोचकों से संलग्न थे किन्तु क्रेमिया के विलय तथा यूक्रेन संकट के कारण रूसी सरकार के साथ संबंधों में शिथिलता आयी है।

इस प्रकार, आशा की जा रही है कि धर्माध्यक्ष तिक्होन ऑथोडॉक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष को आश्वस्त कर पायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.