2015-10-28 16:16:00

संत पापा ने मुलाकात की अंतरधार्मिकवार्ता के प्रतिनिधियों से


वाटिकन सिटी, बुधवार, 28 अक्टूबर 2015 (वीआर सेदोक): कलीसिया एवं अन्य धर्मों के बीच संबंध पर आधारित द्वितीय वाटिकन महासभा के दस्तावेज ‘नोस्त्रा एताते’ की प्रकाशना के 50 वर्ष पूरा होने पर बुधवार 28 अक्टूबर को आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने अंतरधार्मिकवार्ता के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार 26 से 28 अक्तूबर तक रोम के पॉन्टिफिकल ग्रेगोरियन यूनिवर्सिटी में ‘नोस्त्रा एताते’ पर अंतरधार्मिक वार्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य प्रवक्ता से कार्डिनल जॉन लुईस तौरान तथा कार्डिनल कूर्ट कोक।

अंतरधार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जॉन लुईस तौरान ने शांति की आशा करते हुए कहा, ″शांति की यह खोज हमें आशा प्रदान करता है। नबी इसायस भविष्य वाणी करते हैं, ″प्रभु उस पहाड़ को तोड़ डालेगा तथा उस पर्दे को फाड़ देगा जो लोगों के चेहरे को ढंक देता है।″ (इसा.25.7)

उन्होंने संत पापा को उनके प्रोत्साहन एवं समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.