2015-10-28 15:27:00

भूकंप पीड़ितों के प्रति संत पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, बुधवार, 28 अक्तूबर 2015 (वीआर सेदोक): पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आये भूकंप से पीड़ित लोगों के नाम संत पापा फ्राँसिस ने एक तार संदेश प्रेषित कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से 27 अकटूबर को पकिस्तान के लिए वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष घालेब बादेर के नाम, अपने तार संदेश में लिखा, ″अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में भूकम्प के कारण हताहत हुए लोगों की खबर सुन संत पापा अत्यन्त दुःखी हैं। वे इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी आध्यात्मिक सामीप्य और गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा मृत, घायलों और लापता लोगों के लिए वे अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हैं।″

उन्होंने कहा कि अपने प्रियजनों की मृत्यु पर शोकाकुल सभी लोगों के लिए संत पापा ईश्वर से सांत्वना और शक्ति की कामना करते हैं। वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि राहत कार्यों में लगे सामाजिक आपातकालीन कार्यकर्ताओं पर ईश्वर अपनी आशीष प्रदान करे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.