2015-10-22 16:22:00

काथलिक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन जल्द


राँची, बृहस्पतिवार, 22 अक्तूबर 2015 (ऊकान): झारखंड के मांडर स्थित फादर कॉन्सटंट लीवन्स अकादमी में स्वास्थ्य विज्ञान की शिक्षा की शुरूआत तथा अस्पताल का उद्घाटन अगले माह होगा।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के तत्वधान में स्थापित इस काथलिक मेडिकल कॉलेज का उद्देश्य खासकर आदिवासी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।

ऊका समाचार के अनुसार कॉन्सटंट लीवन्स अकादमी का उद्घाटन 7 नवम्बर को, झारखंड के मुख्य मंत्री माननीय रघुबर दास के द्वारा किया जाएगा।

आशा की जा रही है कि उद्घाटन समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से धार्मिक नेता तथा गण्य-मान्य लोग उपस्थित होंगे।

उद्घाटन समारोह की शुरूआत 10 बजे यूखरिस्त से की जायेगी।

मेडिकल कॉलेज की योजना सबसे पहले सन् 2008 ई. में जमशेदपुर में सी.बी.सी.आई की मीटिंग में हुई थी जब झारखंड में स्वास्थ्य सेवा के अभाव पर विचार किया गया था।

विदित हो कि सन् 1947 ई. से राँची के निकट मांडर में सेवारत मेडिकल मिशनरी सिस्टर्स की धर्मबहनों ने सी. बी. सी. आई. के इस प्रस्ताव को स्वीकार किया तथा इस कार्य को आगे बढ़ाने हेतु राँची के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो ने 8 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी।

प्रोजेक्ट के निर्देशक तथा सीबीसीआई के उतरी भारत मेडिकल शिक्षा विभाग के सचिव फादर बीजू कनिचेरी ने कहा कि यह योजना भारत के आदिवासी बहुल क्षेत्र में बीमार लोगों के लिए एक सांत्वना का कारण है।

राँची के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल टोप्पो ने कहा, ″इस संस्थान द्वारा काथलिक कलीसिया मेडिकल शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहती है। उसमें विकास देश की प्राथमिक आवश्यकता है विशेषकर उतरी भारत में।″

बैंगलोर का संत जोन्स मेडिकल कॉलेज सीबीसीआई का पहला प्रयास है जो भारत के सर्वोच्च मेडिकल कॉलेजों में से एक माना जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.