2015-10-17 17:30:00

बेघर लोगों के लिए नये शयनकक्ष का संत पापा ने किया दौरा


वाटिकन सिटी, शनिवार, 17 अक्तूबर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित बेघर लोगों के लिए जेस्विट सोसाईटी द्वारा स्थापित नये शयनकक्ष ‘दोनो दी मिसरीकोरदिया’ का दौरा कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार शयनकक्ष में संत पापा की अचानक उपस्थिति से 30 इताली शरणार्थी खुशी से गदगद हो उठे। उन्होंने बड़ी उत्सुकता से संत पापा को अपने जीवन की दासताँ सुनाई तथा उनसे आशीर्वाद लिया। अपनी सुलभ आदत अनुसार संत पापा ने एक-एक कर सभी शरणार्थियों से मुलाकात कर उनका हाल पूछा तथा पूरे घर का भ्रमण कराने का आग्रह किया।

मोन्सिन्योर कोनराड क्राजेवस्की, जेस्विट सोसाईटी के सुपीरियर जेनेरल फा. अडोल्फो निकोलस, मिशनरीस ऑफ चैरिटी की कुछ बहनें एवं स्वयं सेवकों ने शयन कक्ष में संत पापा का स्वागत किया।

ज्ञात हो कि बेघर लोगों के लिए निर्मित एक इस शयनकक्ष का उद्घाटन 7 अक्टूबर को हुआ है जो रोज़री की माता मरियम को समर्पित है। जेस्विट सोसाईटी द्वारा स्थापित यह शयन कक्ष संत पापा के उस आह्वान का प्रत्युत्तर है जिसमें उन्होंने धार्मिक संस्थाओं से अपील की थी कि वे जरूरतमंद लोगों के लिए अपना द्वार खोलें।

शयन कक्ष में 34 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है जो अधिकतम 30 दिनों तक शरण ले सकते हैं। इस शयन कक्ष की स्थापना उदारता कार्यों संबंधी परमधर्मपीठीय कार्यालय के तत्वाधान में की गयी है।

नये शयन कक्ष के खुलने से वाटिकन अब कुल 84 बेघर लोगों को आश्रय प्रदान करने में समर्थ है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.