2015-10-16 14:53:00

यह सचमुच चमत्कार है, सिरियाई पुरोहित


सीरिया, शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2015 (सीएनए न्यूज): एक सीरियाई पुरोहित जो मई महीने से इस्लामिक स्टेट के कट्टरपंथियों के द्वारा बन्धक बना लिया गया था, उनकी कैद से भाग निकला है। वह माता मरियम और अपने मुस्लिम मित्रों का शुक्रगुजार है जिन्होंने उसकी मदद की।

सीरियाई काथलिक पुरोहित जॉक माउराद ने लातीनी दूरदर्शन को बतलाया, यह मेरे लिये एक चमत्कार के समान है जिसे येसु ने मेरे लिये किया। जब मैं बन्दी था तो शांति में अपनी मौत का इन्तजार किया करता था। येसु के नाम पर मुझे शहीद होने में कोई तकलीफ नहीं थी क्योंकि मैं न तो पहला था और न आखिरी लेकिन हज़ारों शहीदों में एक।

मैं उन सब का धन्यवाद अदा करता हूँ जिन्होंने मेरे लिये प्रार्थना की है। यह सचमुच एक चमत्कार है कि एक पुरोहित मुस्लिम कट्टपंथियों के चुगंल से बच निकला।

ज्ञात हो कि पुरोहित माउराद मार एलीयन के मठ में जो सीरिया के अल कारयातान, होम्स के दक्षिणीपूर्वी भाग में 60 मील की दूरी पर अवस्थित है, पुरोहित का कार्य करते थे। 21 मई को एक अन्य नवयुवक के साथ कट्टरपथियों ने मठ से उनका अपहरण कर लिया था। 

अपनी आपबीती की चर्चा करते हुए उन्होंने बतलाया कि अपहरणकर्ता निरन्तर आकर उनसे अपने विश्वास की घोषण करने को कहते थे। यह कहने पर कि वह एक ईसाई है उन पर दबाव डाला जाता था कि यदि वह धर्म परिवर्तन नहीं करता है तो उसे मौत के घाट उतार दिया जायेगा लेकिन ख्रीस्त पर उसका विश्वास अटल रहा।

विदित हो की सीरिया में मार्च 2011 से गृहयुद्ध चल रहा है जिसमें दो लाख पचास हजार से अधिक लोगों की जानें गयीं हैं चार लाख सीरियाई शरणार्थी बन गये हैं और अन्य आठ लाख लोग बेघर हो गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.