2015-10-13 12:59:00

राँचीः जनजातियों ने किया ख्रीस्तीय धर्म का आलिंगन


राँची, मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (ऊका समाचार): झारखण्ड राज्य के गुमला ज़िले में निपट निर्धनता से पीड़ित जनजातियों के लगभग 100 परिवारों ने ख्रीस्तीय धर्म का आलिंगन कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद जनजातियों के धर्मपरिवर्तन में मिशनरियों की भूमिका की जाँच पड़ताल की मांग कर रहा है। 

गुमला ज़िले के घाघरा और विशुनपुर गाँव के लगभग 100 परिवारों ने ख्रीस्तीय धर्म का आलिंगन किया हालांकि प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, स्थानीय मीडिया ने 300 परिवारों के धर्मपरिवर्तन की ख़बर प्रकाशित की है।

बताया जाता है कि झारखण्ड की नौ जनजातियों में से असुर जाति की जनसंख्या घटती जा रही है। धर्मपरिवर्तन करनेवाले गाँववासियों ने बताया कि उन्होंने अपनी सन्तानों के लिये शिक्षा को सुनिश्चित्त करने के उद्देश्य से धर्मपरिवर्तन किया।  उन्होंने कहा कि उनके गाँवों में न तो सड़कें हैं, न बिजली और जल की आपूर्ति है, और न ही न शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं।

गुमला के अधिकारियों ने कहा है कि वे जाँचपड़ताल करेंगे।

गुमला ज़िले के उप कमिश्नर दिनेश चन्द्र मिस्रा ने आईएएनएस समाचार से फोन पर कहा, "कुछ धर्मपरिवर्तन विगत सप्ताह हुए और कुछ इससे पहले हुए थे। हम दोनों ही अवसरों पर हुए धर्मपरिवर्तनों की जाँच करेंगे और इस बात का पता लगायेंगे कि लोगों ने स्वेच्छा से धर्मपरिवर्तन किया है अथवा उन्हें लुभाकर उनका धर्मपरिवर्तन किया गया।

विश्व हिन्दू परिषद का आरोप है कि मिशनरियों ने लालच देकर जनजातियों का धर्मपरिवर्तन किया है क्योंकि उसी क्षेत्र की ग़ैर जनजातियों ने धर्मपरिवर्तन नहीं किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.