2015-10-08 14:26:00

विश्व धर्मसभा का खुलापन छल-कपट के भय को दूर करेगा, कार्डिनल विल्फ्रेड


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 08 अक्तूबर 2015, (उकान्युज़) विल्फ्रेड नेपियर, डरबन, दक्षिण अफ्रीका के कार्डिनल ने कहा कि परिवार विषय पर चल रही विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा छोटे समुदाय में विचार मन्थनों को प्राथमिकता प्रदान कर रही है जो धर्मसभा के अन्तिम दस्तावेज के मसौदे को तैयार करने में होने वाली हेरा-फेरी और संदेह को कम करेगा। उन्होंने कहा, “मैं सोचता हूँ इस बार हम सभी सचेत हैं, मेरा मनाना है कि विश्व धर्मसभा के सचिव कार्डिनल लोरेंजो बल्डीसेयरी सतर्क हैं अतः आशा है कि यह विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा और अधिक खुलेरूप से पेश आयेगी।” 

पिछले साल, कार्डिनल नेपियर ने धर्मसभा के दौरान एक मध्यावधि रिपोर्ट के प्रकाशन और प्रतिभागियों का सारांश जारी नहीं करने के निर्णय की आलोचना खुले तौर पर की थी। उनके साथ और भी आर्चायों ने कहा था कि धर्मसभा का मध्यावधि विवरण सभा के विचारों और मुद्दों को सही तौर से प्रतिबिंबित नहीं करता था और प्रेस को उस रिपोर्ट की सटीकता का आकलन करने का कोई रास्ता नहीं था।

सी एन एस से वार्ता करते हुए कार्डिनल ने कहा कि विगत साल यह बात आश्चर्यजनक रही की धर्मसभा के मध्यावधि सम्पूर्ण निर्णयों के पूर्व ही सारी बातों का खुलासा संचार माध्यमों को हो गया था। यह इस तथ्य को उजागर करता है कि संचार माध्यमों को निश्चित दिशा दी गयी थी जो धर्मसभा के अन्दरूनी लोगों के द्वारा ही संभव था।   

वर्तमान धर्मसभा के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि छोटे समुदायों में वार्ता मेरे मनमाफिक है जहाँ खुले तौर पर विचारों का आदान-प्रदान हमें विश्व के विभिन्न देशों की स्थानीय कलीसियाओं की जानकारी देता हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.