2015-10-08 17:06:00

परिवार की अहम भूमिका, मानव प्रतिष्ठा सुनिश्चित करना


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 8 अक्तूबर 2015 (वीआर अंग्रेजी): विश्वास धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के धर्माचार्यों ने 13 छोटे दलों में अपना कार्य जारी रखा है जिन्होंने लोकधर्मियों तथा ग़ैर काथलिक विशेषज्ञों द्वारा चिंतन प्राप्त करने के बाद प्रथम तीन सत्रों में परिवार में आज की चुनौतियों पर विचार किया।

लंदन के सेंट मेरी विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सेवा आचार की प्रोफेसर पिया मैथ्यूस ने वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए कहा कि वे पुरोहितों का सेमिनरी में प्रशिक्षण पर अपना अनुभव बांटेंगी। उन्होंने कहा कि वे एक विकलांग बच्चे की देखभाल करती हैं जिसका व्यक्तिगत अनुभव भी वे सिनॉड में पेश करेगीं। उन्होंने कहा कि वे समावेशी मुद्दों पर रुचि रखती हैं कि किस तरह हम पल्ली समुदायों में सभी का स्वागत करें तथा सभी को पहचान तथा पूर्ण मानव प्रतिष्ठा दें।

उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रत्येक मानव की प्रतिष्ठा को सुनिश्चित करना परिवार की बहुत बड़ी भूमिका है।








All the contents on this site are copyrighted ©.