2015-10-02 16:40:00

फोनिक्स के धर्माध्यक्ष का काथलिक सभा को प्रोत्साहन और चुनौती


 

 

 

 

फोनिक्स, (अरीज़), शुक्रवार 2 अक्तूबर 2015 (सीएनए न्युज़) फोनिक्स के धर्माध्यक्ष थोमसओल्मतेद ने 29 सितम्बर को धर्मप्रान्त के काथलिक सभा सदस्यों के हौसले में आफजाई की और उन्हें वर्तमान परिवेश की चुनौतियों का मुकाबला करते हुए एक अच्छा मित्र, पिता और पति की भूमिका अदा करने का संदेश दिया।

काथलिक सभा के सदस्यों को संबोधित करने हुए उन्होंने कहा, “भाइयों आप वर्तमान में उठ रहे चुनौतियों का समाना करने से न घबराये। हम काथलिक समुदाय के भाई चुनौतियों के समय आगे आने में हिचकिचाते हैं।”

धर्माध्यक्ष ने इस बात की ओर ध्यान आकृष्ट किया कि कैसे वर्तमान परिवेश में आध्यात्मिक लड़ाई और कलीसिया के विरुद आक्रमण हो रहें हैं। विगत 15 सालों से लाखों की संख्या में लोगों ने आपने विश्वास का परित्याग किया है, बाल और व्यस्क दोनों नव दीक्षार्थियों की संख्या में ह्रास, धर्मसंघी शिक्षा में कमी और अल्प वैवाहिक संस्कारों का निष्पादन हुआ है। बपतिस्मा संस्कार में माता-पिता का करार कि वे अपने बच्चों की परवरिश ख्रीस्तीय विश्वास अनुरूप करेंगे, क्षणिक दिनों में ही समाप्त हो जाती है और जो विश्वासी कलीसिया में बच जाते हैं वे धर्म के प्रति संकोची और शिथिल हो जाते हैं।

धर्माध्यक्ष ने कहा,“ मेरा यह संबोधन आप सब जवानों, बुजुर्गों, पुरोहितों, विवाहितों और अविवाहितों को प्रोत्साहन, चुनौती और प्रेरितिक कार्य में आगे आने हेतु प्रेरणा प्रदान करे। मैं आप से आग्रह करता हूँ आप येसु के बुलावे की ओर ध्यान दें जिससे वे आपका मन और दिल सुसमाचार प्रचार के लिए प्रेरित करें। मैं आप से आगे आने का आह्वान करता हूँ जिससे आप ख्रीस्त के सिपाही की तरह दुनिया में काम कर सकें।” 

धर्माध्यक्ष ने पुरूषों के लिए प्रेम का जिक्र करते हुए कहा कि ईश्वर दूसरों की भलाई चाहते हैं। अतः हमें भी अपने प्रेम को निःस्वार्थ दूसरों से बांटने की जरूरत है चाहे हम विवाहित या धर्म समाजी हो। एक मित्र के रूप में क्या हमारा प्यार दूसरों के लिए पवित्र और परिपक्व है? एक पिता और पति के रूप में क्या हमारा प्यार विश्वसनीय और उतरदायी है? अपने संबोधन के अन्त में धर्माध्यक्ष ने कहा, “मैं विश्वास करता हूँ की आप मेरी बातों को अपने जीवन में अमल करते हुए पूर्ण विश्वास और भरोसे के साथ अपनी बुलाहट को जी पायेंगे।”








All the contents on this site are copyrighted ©.