2015-09-28 12:30:00

सन्त पापा फ्राँसिस क्यूबा एवं अमरीका की यात्रा कर पुनः लौटे रोम


वाटिकन सिटी, सोमवार, 28 सितम्बर 2015 (सेदोक): विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस क्यूबा एवं अमरीका में अपनी दस दिवसीय प्रेरितिक यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न कर, सोमवार को पुनः रोम लौट आये।

19 सितम्बर को क्यूबा में आरम्भ हुई यह यात्रा 22 सितम्बर को उन्हें संयुक्त राज्य अमरीका ले गई। क्यूबा में सन्त पापा ने राजधानी हवाना सहित होलजिन एवं सान्तियागो शहरों का दौरा किया तथा क्यूबा की संरक्षिका एल कोब्रे की रानी माँ मरियम के तीर्थ पर श्रद्धा अर्पित की जबकि संयुक्त राज्य अमरीका में वाशिंगटन, न्यू यॉर्क तथा फिलाडेलफिया में उन्होंने अपने सन्देश जारी किये। क्यूबा और संयुक्त राज्य अमरीका की यात्राएं, इटली से बाहर, सन्त पापा फ्राँसिस की यह नवीं एवं दसवीं प्रेरितिक यात्रा थी। 

रविवार, 27 सितम्बर को, फिलाडेलफिया के सन्त चार्ल्स बोरोमेओ गुरुकुल के आराधनालय में आठवें विश्व परिवार सम्मेलन के लिये विश्व के विभिन्न राष्ट्रों से फिलाडेलफिया में एकत्र धर्माध्यक्षों को सम्बोधन, पेनसिलवेनिया के सर्वाधिक विशाल कारावास करन-फ्रोमहोल्ड सुधार केन्द्र की भेंट, फिलाडेलफिया के बेनजामिन फ्रैंकलीन पार्क में ख्रीस्तयाग अर्पण तथा विश्व परिवार सम्मेलन के प्रबन्धकों, स्वयंसेवियों एवं हितैषियों से मुलाकात सन्त पापा फ्राँसिस के कार्यक्रमों की विशिष्टताएँ रहीं।   

इन खास घटनाओं के अलावा सन्त पापा फ्राँसिस ने रविवार को ही, आर्जेनटीना से विश्व परिवार सम्मेलन में लगभग 13,000 किलो मीटर की दूरी अपनी मोटर गाड़ी से तय कर फिलाडेलफिया पहुँचे परिवार से भी मुलाकात की। कातिरे वॉकर, उनकी पत्नी नोएल ज़ेमबोरियन अपनी चार सन्तानों को साथ लिये 194 दिनों में फिलाडेलफिया पहुँचे। पत्रकारों को उन्होंने बताया कि जब रविवार प्रातः छः बजे उन्हें फोन पर बताया गया कि सन्त पापा फ्राँसिस उनसे मिलना चाहते थे तो उनकी खुशी की ठिकाना नहीं रहा।

पत्नी ज़ेमबोरियन ने कहा, "हमें यकीन नहीं हुआ... एक प्रकार से हमें सदमा लगा। उनसे मुलाकात करना ऐसा था मानों हम अपने पुराने इष्ट मित्र से मिल रहे थे। हमारी मुलाकात बिलकुल भी औपचारिक नहीं थी, उन्होंने हमसे बातचीत की, हमारे बच्चों का आलिंगन किया और हमें आशीष दी, यह वास्तव में आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना थी।" परिवार ने यह भी कहा कि सन्त पापा ने उन्हें बताया कि फेस बुक पोस्ट पर आर्जेनटीना से फिलाडेलफिया तक उनकी चुनौतीपूर्ण यात्रा के बारे में पढ़ने के बाद से सन्त पापा उनके विषय में जानकारी प्राप्त करते रहे थे। 

रविवार को, आठवें विश्व परिवार सम्मेलन के लिये विश्व के विभिन्न राष्ट्रों से फिलाडेलफिया में एकत्र धर्माध्यक्षों को सम्बोधित करने से पूर्व सन्त पापा फ्रांसिस ने पुरोहितों के यौन दुराचार का शिकार बने पाँच युवाओं से मुलाकात की। सन्त पापा ने उनकी बातें सुनी तथा आश्वासन दिया कि जिन धर्माध्यक्षों ने अपने पुरोहितों के दुराचारों को छिपाने की कोशिश की है उनसे हिसाब मांगा जायेगा।

सन्त पापा ने उनसे कहा, "मैं प्रण करता हूँ कि हम सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे भले ही वह कहीं भी ले जाये। दुराचार करनेवाले और बच्चों को सुरक्षा देने में असमर्थ पुरोहितों एवं धर्माध्यक्षों से हिसाब मांगा जायेगा।"    








All the contents on this site are copyrighted ©.