2015-09-27 12:55:00

फिलाडेलफिया के परिवार महोत्सव में सन्त पापा फ्राँसिस


फिलाडेलफिया, रविवार, 27 सितम्बर 2015 (सेदोक): फिलाडेलफिया में काथलिक कलीसिया के तत्वाधान में आयोजित आठवाँ विश्व परिवार सम्मेलन शनिवार 26 सितम्बर की सन्ध्या, काथलिक कलीसिया के विश्वव्यापी परमाध्यक्ष, सन्त पापा फ्राँसिस की उपस्थिति से, अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँचा।  

आठवें विश्व परिवार सम्मेलन में शरीक होने के लिये देश-विदेश से फिलाडेलफिया में एकत्र हज़ारों लोगों ने शनिवार को बेनजामिन फ्रैंकलीन पार्कवे में गायन, वादन और नृत्यों सहित रंगारंग प्रस्तुतियों से विश्व परिवार महोत्सव को रमणीय बना दिया। इस समारोह में विश्व विख्यात गायक इटली के आन्द्रेया बोच्चेली, अभिनेता मार्क वालबेर्ग तथा कलाकार आरेथा फ्रैंकलीन की प्रस्तुतियाँ विशेष रही।

सन्त पापा फाँसिस के समक्ष कई परिवारों के प्रतिनिधियों ने अपने साक्ष्य प्रस्तुत किये। ध्यानपूर्वक सन्त पापा इनके सुख-दुःख की कहानियाँ सुनते रहे। मध्यपूर्व में कठिन परिस्थितियों का सामना करनेवाले परिवारों का प्रतिनिधित्व जॉर्डन के एक परिवार ने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा, "मध्यपूर्व के देशों में ख्रीस्तीय लोग उन मोमबत्तियों के सदृश हैं जो विनाश, युद्ध, हत्याओं और प्रताड़ना के अन्धकार में प्रज्वलित हो रही हैं। उन्होंने कहा, "मध्यपूर्व की धरती पर दो हज़ार साल पहले ख्रीस्तीय धर्म का उदय हुआ था जिसे मिटाने का प्रयास करनेवाले आरम्भ ही से ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को उत्पीड़ित करते रहे हैं किन्तु हम अपने इस विश्वास में अटल और सुदृढ़ हैं के प्रभु येसु ख्रीस्त ही हमारी समस्याओं का समाधान हैं, वे ही हमारी आशा और हमारी मुक्ति हैं।"    

परिवारों को दिये सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने परिवारों को उनकी त्रुटियों एवं अपूर्णताओं के बावजूद "आशा की फेक्टरी" निरूपित किया। उन्होंने कहा, "परिवार की आप रक्षा करें क्योंकि वही हमारा भविष्य है।" सन्त पापा का सम्बोधन समाप्त होने पर सम्पूर्ण बेनजामिन फ्रैंकलीन पार्कवे "वीवा एल पापा, वीवा एल फामिलिया" यानि सन्त पापा ज़िन्दाबाद, परिवार ज़िन्दाबाद के जयनारों से गूँज उठा।      








All the contents on this site are copyrighted ©.