2015-09-27 12:40:00

फिलाडेलफिया के ख्रीस्तयाग समारोह में दस लाख श्रद्धालुओं का अनुमान


फिलाडेलफिया, रविवार, 27 सितम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने अमरीका में अपनी छः दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के अन्तिम दिन फिलाडेलफिया के बेनजामिन फ्रैंकलीन पार्क में ख्रीस्तयाग अर्पित किया जिसमें, आयोजकों के अनुसार, देश-विदेश से लगभग दस लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह समारोह फिलाडेलफिया में काथलिक कलीसिया के तत्वाधान में आयोजित आठवें विश्व परिवार सम्मेलन का समापन समारोह था।

रविवार, 27 सितम्बर को विश्व्यापी काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस क्यूबा में तीन दिवसीय तथा अमरीका में अपनी छः दिवसीय प्रेरितिक यात्रा सम्पन्न कर पुनः रोम लौट रहे हैं।

काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित विश्व परिवार सम्मेलनों का सिलसिला सन् 1994 में शुरु हुआ था जिसके बाद से यह विश्व के किसी न किसी महानगर में आयोजित होता रहा है। पारिवारिक मूल्यों को रेखांकित करने के लिये सन् 1992 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने इसकी स्थापना की थी। फिलाडेलफिया में आठवाँ विश्व परिवार सम्मेलन 22 सितम्बर को शुरु हुआ था। इसमें अमरीकी परिवारों के प्रतिनिधियों सहित विश्व के 18,000 परिवार प्रतिनिधि एकत्र हुए हैं।

रविवार, 27 सितम्बर का दिन सन्त पापा फ्राँसिस ने आठवें विश्व परिवार सम्मेलन के लिये विश्व के विभिन्न राष्ट्रों से फिलाडेलफिया में एकत्र धर्माध्यक्षों को, सन्त चार्ल्स काथलिक गुरुकुल के आराधनालय में, सम्बोधित कर किया। तदोपरान्त, फिलाडेलफिया में पेनसिलवेनिया के सर्वाधिक विशाल कारावास करन-फ्रोमहोल्ड सुधार केन्द्र में वे लगभग 100 क़ैदियों से मिले। रविवार देर सन्ध्या, सन्त पापा फ्राँसिस विश्व परिवार सम्मेलन के आयोजकों एवं स्वयंसेवकों को अपना सन्देश देने के बाद, अमरीका से विदा ले कर रोम की वापसी यात्रा शुरु कर रहे हैं।    








All the contents on this site are copyrighted ©.