2015-09-26 12:24:00

सन्त पापा फ्राँसिस फिलाडेलफिया में


फिलाडेलफिया, शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस अमरीका में अपनी छः दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के अन्तिम चरण में पहुँच चुके हैं। यह यात्रा 22 सितम्बर को अमरीका की राजधानी वाशिंगटन से आरम्भ होकर न्यू यॉर्क  और अब फिलाडेलफिया में रविवार 27 सितम्बर को समाप्त हो रही है। सोमवार, 28 सितम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस पुनः रोम लौट रहे हैं।

शनिवार को न्यू यॉर्क समयानुसार प्रातः साढ़े सात बजे सन्त पापा ने न्यू यॉर्क स्थित परमधर्मपीठीय निवास से न्यू यॉर्क के जे. एफ. केनेडी हवाई अड्डे के लिये प्रस्थान किया। न्यू यॉर्क से विदा ले उन्होंने फिलाडेलफिया का रुख किया जहाँ वे शनिवार एवं रविवार को आठवें विश्व परिवार सम्मेलन के समारोहों का नेतृत्व कर कुल मिलाकर सात प्रवचन करेंगे।

जनसंख्या की दृष्टि से फिलाडेलफिया अमरीका का पाँचवा सर्वाधिक विशाल तथा पेनसिलवेनिया  राज्य का सबसे महत्वपूर्ण शहर है।  

काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित आठवाँ विश्व परिवार सम्मेलन 22 सितम्बर को आरम्भ हुआ था जो शनिवार 26 एवं रविवार 27 सितम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस के नेतृत्व में सम्पन्न समारोहों से अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँचेगा।

इस तथ्य को रेखांकित करते हुए कि परिवार समाज की महत्वपूर्ण इकाई है सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने सन् 1992 में विश्व परिवार सम्मेलन की स्थापना की थी। पहला विश्व परिवार सम्मेलन रोम में सन् 1994 में हुआ था और उसके बाद से यह प्रतिवर्ष विश्व के किसी न किसी महानगर में आयोजित किया जाता रहा है ताकि स्वस्थ पारिवारिक मूल्यों से लोगों को परिचित कराया जा सके। प्रार्थना सभाएँ, धर्मशिक्षा सत्र, साक्ष्य समारोह, पुनर्मिलन एवं यूखारिस्तीय संस्कार विश्व परिवार सम्मेलनों के प्रमुख कार्यक्रम हुआ करते हैं। प्रत्येक विश्व परिवार का एक विषय होता जो सम्मेलन को अनुप्राणित करता तथा परिवार की इकाई पर गहन समझदारी उत्पन्न करने में मदद प्रदान करता है।

फिलाडेलफिया में जारी आठवें विश्व परिवार सम्मेलन का विषय हैः "प्रेम हमारा मिशन हैः परिवार पूर्णतः सजीव। यह विषय इस तथ्य को प्रकाशित करता है कि परिवारों में व्याप्त प्रेम एवं जीवन सम्पूर्ण समाज को प्रभावित करता है।

सन्त पापा फ्राँसिस के मुख्य कार्यक्रमों में शनिवार को परिवारों का महोत्सव तथा रविवार को ख्रीस्तायग अर्पण है। ये दोनों समारोह फिलाडेलफिया के बेनजामिन फ्रैंकलीन पार्कवे उद्यान में सम्पन्न होंगे। आयोजकों का अनुमान है फिलाडेलफिया में परिवार सम्मेलन में भाग लेने हेतु देश-विदेश के पाँच लाख से अधिक लोग एकत्र हुए हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.