2015-09-26 12:43:00

मैडीसन स्केअर गार्डन में 80,000 श्रद्धालु ख्रीस्तयाग समारोह में


न्यू यॉर्क, शनिवार 26 सितम्बर सन् 2015 (सेदोक): न्यू यॉर्क के मैडीसन स्केअर गार्डन में शुक्रवार सन्ध्या सन्त पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस समारोह में लगभग 80,000 श्रद्धालु उपस्थित हुए। जयनारों एवं करतल ध्वनि में इन श्रद्धालुओं के हर्ष को महसूस किया जा सकता था।

न्यू यॉर्क के मैडीसन स्केअर गार्डन में आम तौर पर बास्केट बॉल खेलों एवं रॉक कॉन्सर्ट्स का आयोजन किया जाता है किन्तु इस बार यहाँ न्यू यॉर्क की विविधता में भव्य ख्रीस्तयाग अर्पित किया गया।

शुक्रवार के ख्रीस्तयाग समारोह के बाद सन्त पापा फ्राँसिस कुछ थके से नज़र आये जो बड़ी कठिनाई से वेदी की सीढ़ियाँ चढ़ पाये। इस सन्दर्भ में वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि सन्त पापा को घुटनों में तकलीफ़ है और यात्रा के दौरान वे अपनी फिजियो थेरापी नहीं कर पाये हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, सन्त पापा बिल्कुल स्वस्थ है तथा दृढ़तापूर्वक निर्धारित कार्यक्रमों को सम्पादित कर रहे हैं।   

अपने प्रवचन में सन्त पापा ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि विशाल शहरों में जीना आसान नहीं है, हालांकि ये बड़े शहर हमें इनमें छिपी विश्व की अनेक संस्कृतियों, परम्पराओं एवं ऐतिहासिक अनुभवों वाली समृद्ध विविधता की याद दिला देते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.