2015-09-26 12:30:00

ग्राऊन्ड ज़ीरो पर सन्त पापा ने विविधता में एकता का किया आह्वान


न्यू यॉर्क, शनिवार 26 सितम्बर सन् 2015 (सेदोक): न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के विश्व मंच से शुक्रवार को विश्व के नेताओं को अपना सन्देश देने के उपरान्त विश्व के एक अरब बीस लाख काथलिक धर्मानुयायियों के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस न्यू यॉर्क के ग्राऊन्ड ज़ीरो गये जहाँ उन्होंने सन् 2001 के आतंकवादी आक्रमण में मारे गये 2974 लोगों के प्रति भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ग्राऊन्ड ज़ीरो का निर्माण न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर के दो जुड़वे स्तम्भों के ध्वस्त किये जाने के बाद उसी ज़मीन पर "फ्रीडम टावर" के निकट किया गया था ताकि युगयुगान्तर तक लोगों को याद दिलाया जा सके कि हिंसा और घृणा सबकुछ को बरबाद कर देते हैं। हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं होता, हिंसा और अधिक हिंसा को प्रश्रय देती है।  

ग्राऊन्ड ज़ीरो स्मारक पर सन्त पापा ने श्वेत गुलाब के फूल अर्पित किये तथा आतंकवादी आक्रमण में मारे गये लोगों के 20 परिवार सदस्यों से मुलाकात की।     

इस अवसर पर अपने प्रवचन में सन्त पापा फ्राँसिस ने भाषाओं, संस्कृतियों, धर्मों  और साथ ही ऐतिहासिक अनुभवों की विविधता के आधार पर एकता की स्थापना का आह्वान किया ताकि हिंसा, प्रतिशोध एवं घृणा पर विजय प्राप्त की जा सके। 








All the contents on this site are copyrighted ©.