2015-09-25 13:22:00

हज त्रासदी के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस की संवेदना


न्यू यॉर्क, शुक्रवार, 25 सितम्बर 2015 (सेदोक): साऊदी अरब के पवित्र नगर मक्का की त्रासदी में मारे गये एवं घायल हुए मुसलमान भाइयों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस ने गहन संवेदना व्यक्त की है।

मक्का में हज के दौरान गुरुवार को जब मीना में, बुराई का प्रतिनिधित्व करनेवाले, शैतान को पत्थर मारने की रस्म अदा की जा रही थी उसी समय भगदड़ मच गई जिसमें 717 लोगों की मौत हो गई है तथा कम से कम 1,000 लोग घायल हो गये हैं।

गुरुवार को, न्यू यॉर्क के मानहाटन डाऊन टाऊन में सेन्ट पैट्रिक महागिरजाघर में काथलिक पुरोहितों, धर्मसमाजियों एवं धर्मबहनों को सम्बोधित करने से पूर्व सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा, "मैं अपने मुसलमान भाइयों को ईद की शुभकामनाएँ अर्पित करना चाहता था किन्तु दुर्भाग्यवश, मक्का में हुई त्रासदी के मद्देनज़र अपनी प्रार्थनाओं में उनके समीप रहने का आश्वासन देता हूँ।" घायलों के स्वास्थ्य लाभ तथा सभी मृतकों की चिर शांति का उन्होंने आह्वान किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.