2015-09-22 13:32:00

सन्त पापा की क्यूबा यात्रा पर वाटिकन प्रवक्ता


सान्तियागो, मंगलवार, 22 सितम्बर 2015 (सेदोक):  वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा है कि क्यूबा में सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा ने लोगों में आशा का संचार किया है।

मंगलवार, 22 सितम्बर को, क्यूबा समयानुसार दिन के साढ़े बारह बजे सन्त पापा फ्राँसिस क्यूबा से विदा लेकर सान्तियागो से वाशिंगटन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।

फादर लोमबारदी ने, सोमवार, 21 सितम्बर को, सन्त पापा की क्यूबा यात्रा के विषय में कहा कि इसका उद्देश्य एक ओर क्यूबा और संयुक्त राज्य अमरीका के बीच सम्बन्धों का सामान्य बनाना था जिसमें आर्थिक प्रतिबन्ध के समापन सहित व्यापार के उदारीकरण तथा पर्यवारणीय मुद्दे शामिल हैं। दूसरी ओर, फादर लोमबारदी ने कहा इस यात्रा का उद्देश्य क्यूबा में स्वस्थ पारिवारिक मूल्यों को प्रकाश में लाना था।

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि दीर्घकाल से क्यूबा पर लगे आर्थिक प्रतिबन्धों और साथ ही लोगों की गतिविधियों पर कड़े नियंत्रण ने यहाँ के नागरिकों को आप्रवास के लिये मजबूर किया है जिससे बहुत से परिवार भंग अथवा विभाजित हो गये हैं। इस पृष्ठभूमि में काथलिक कलीसिया पारम्परिक पारिवारिक मूल्यों जैसे कठोर परिश्रम, सम्मान एवं निष्ठा पर बल देती रही है जो सम्भवतः रोज़मर्रा की कठिनाइयों का सामना करते क्यूबा के लोगों द्वारा भुला दिये गये हैं।    








All the contents on this site are copyrighted ©.