2015-09-20 16:56:00

हवाना में संत पापा का देवदूत संदेश


वाटिकन  सिटी, रविवार 20 सितम्बर 2015 (सेदोक): क्यूबा की प्रेरितिक यात्रा में गये संत पापा ने हवाना में जमा लोगों को अपने देवदूत प्रार्थना के पूर्व संबोधित करते हुये कहा।

मैं कार्डिनल जैमी ओरतेग आलमीनो, हवाना के महाधर्माध्यक्ष आप के मधुर वचनों के लिए धन्यवाद देता हूँ और आप सब मेरे विशप भाइय़ो, पुरोहितो, धर्मसंघियों और विश्वासियों, आप सब का अभिवादन करता हूँ। मैं राष्ट्रपति और सब अधिकारियों का जो यहाँ उपस्थित हैं अभिवादन करता हूँ।

हमने सुसमाचार में सुना कैसे शिष्यों को सवाल पूछने में डर लग रहा था जब येसु ने अपनी दुःखभोग और मृत्यु की बातें कहीं। येसु ने उन्हें डरा दिया और वे येसु के क्रुस पर दुःख झेलने की बात को समझ नहीं पा रहे थे। हम भी हमारे जीवन के क्रुस और दूसरों के जीवन के दुःखों को देखकर भागने की कोशिश करते हैं। येसु ने आज के मिस्सा में हमें अपने शरीर और रक्त का पान कराया है आइये तब हम अपनी नजरें मरियम की ओर उठायें और माता को निहारे। हम उनसे विनय करें कि वे हमें सिखलाये कि हम अपने दुःख सहते भाई-बहनों का साथ दें सके। हम येसु को उन भाई-बहनों में देख सकें जो जीवन में निराश हैं, जो भुखे और प्यासे हैं जो नंगे और जेलों में कैद हैं। माता मरियम के साथ हम यह देख सकें कि वास्तव में कौन सबसे बड़ा है। येसु के साथ खड़ा होने और उनकी महिमा में सहभागी होने का क्या मतलब है।

 

आइये हम माता मरियम की तरह दूसरों कि मदद हेतु सजग और सचेत रखना सीखें। काना का विवाह भोज जैसा हमें सिखलाता है कि हम दूसरों के जीवन की आवश्यकता हेतु फिक्र करें, और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करने में न थकें जिससे किसी को जीवन की नयी अंगुरी प्यार, खुशी की कमी न हो जो येसु हमारे लिये लेकर आते हैं।

कभी-कभी मेरे मन में प्रिय देश कोलाम्बिया के लोगों की सोच आती है यहाँ के बेटें बेटियाँ नये जोश और आशा के उमंग से प्रेरित हो कर एक शांतिमय समाज बनने की चाह रखते हैं। हज़ारों की संख्या में उन निर्दोष लोगों ने जो दशकों की सशस्त्र लड़ाई में अपना खुन बहाया है, क्रुसित येसु ख्रीस्त के साथ सम्मिलित हो कर उन प्रयासों को मजबूती प्रदान करें जो इस सुन्दर देश के पुनर्मिलन में प्रयासरत हैं। अतः लम्बी अवधि की लड़ाई और दुःख भरी रातें आप के प्रयास से पूरे देश में शांति, भाईचारा, प्रेम, संस्थानों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति सम्मान ला सके जिससे स्थायी शांति कायम हो सके।

मैं आप से आग्रह करता हूँ कि आप मेरे साथ माता मरियम के पास प्रार्थना करें कि हम सारी चीजों और आशाओं को येसु के हद्य के सामने रख सकें। हम विशेष रूप से उनके लिये प्रार्थना करें जो हताश हो गये हैं जो दुखित और अन्याय के शिकार हैं जो परित्यक्त और अकेलापन का अनुभव करते हैं। हम बुजुर्ग, बीमार, बच्चों और किशोरों, उन सभी परिवारों के लिए जो मुश्किल अनुभव करते हैं कि माता मरियम उनके आँखों के आँसू पोछें, उन्हें सांत्वना प्रदान करें, और उनके परिवारों में अपनी ममतामयी प्यार, खुशी और आशा बहाल करें। पवित्र माता मैं क्यूबा के इन बेटे बेटियों को आप के हाथों सुपुर्द करता हूँ। आप इन्हें कभी न छोड़ दे.।

इतना कहने के बात संत पापा ने देवदूत प्रार्थना का पाठ किया और सब को अपना प्रेरितिक आर्शीवाद दिया।   








All the contents on this site are copyrighted ©.