2015-09-20 12:48:00

वाटिकन में शरणाथी परिवार से सन्त पापा की मुलाकात अत्यन्त मार्मिक


रोम से क्यूबा, रविवार, 20 सितम्बर 2015 (सेदोक): वाटिकन में पनाह ले रहे सिरिया के एक  शरणार्थी परिवार से मुलाकात को सन्त पापा फ्राँसिस ने अत्यन्त मार्मिक निरूपित किया।

शनिवार, 19 सितम्बर को रोम से क्यूबा की हवाई यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत के अवसर पर वाटिकन में शरण ले रहे सिरियाई परिवार के विषय में सन्त पापा ने कहा, "आप उनकी आँखों में अपार पीड़ा को देख सकते थे।"

  ग़ौरतलब है कि क्यूबा और अमरीका की दस दिवसीय प्रेरितिक यात्रा आरम्भ करने से पूर्व शुक्रवार सन्त पापा ने वाटिकन में शरण ले रहे सिरियाई परिवार से मुलाकात कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया था।

पत्रकारों से लगभग चालीस मिनट तक चले सवाल जवाब के दौरान सन्त पापा ने कहा कि इस यात्रा के लिये उनके मनोमनस्तिष्क पर "शांति" शब्द छाया हुआ है और इसी पर वे कुछ कहेंगे। उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से आज विश्व शांति के लिये तड़प रहा है। युद्ध जारी हैं, आप्रवासी अपने देशों को छोड़कर अन्य देशों में भाग रहे हैं, प्रवसन की यह लहर युद्ध, मृत्यु के भय और जीवन की खोज का परिणाम है।"   

  युद्ध और हिंसा की घटनाओं से भरे वर्तमान युग में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका के लिये सन्त पापा ने पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। पत्रकारों को शांति के सेतु का संज्ञा प्रदान कर उन्होंने कहा, "आप शांति के निर्माता हैं, शांति के छोटे-छोटे सेतु, एक के बाद एक प्रत्येक छोटा सेतु शांति का महासेतु बन जाता है।"   








All the contents on this site are copyrighted ©.