2015-09-20 12:53:00

क्यूबा में सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा का प्रथम दिन


हवाना, रविवार, 20 सितम्बर 2015 (सेदोक): क्यूबा में अपनी प्रेरितिक यात्रा के प्रथम दिन सन्त पापा फ्राँसिस ने राजधानी हवाना के रेवेल्यूशन पार्क में क्यूबा एवं पड़ोसी देशों के हज़ारों काथलिक विश्वासियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

ख्रीस्तयाग समारोह के बाद क्यूबा के राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो से औपचारिक मुलाकात निर्धारित है जिसके दौरान ऐसा सम्भव है कि सन्त पापा क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति 89 वर्षीय फिदेल कास्त्रो से मुलाकात करें। इस सन्दर्भ में वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों से कहा कि हालांकि सन्त पापा की कार्यसूची में इस मुलाकात का कोई ज़िक्र नहीं है तथापि यह सम्भव है कि राष्ट्रपति भवन में सन्त पापा फिदेल कास्त्रो से भी मुलाकात करें।

राष्ट्रपति भवन में मुलाकातों के उपरान्त रविवार सन्ध्या सन्त पापा, हवाना में निष्कलंक माँ एवं सन्त क्रिस्तोबाल को समर्पित महागिरजाघर में क्यूबा के पुरोहितों, धर्मसमाजियों एवं गुरुकुल छात्रों के साथ मिलकर सान्ध्य वन्दना का पाठ करेंगे तथा उन्हें अपना सन्देश देंगे। तदोपरान्त, क्यूबा के संस्कृति भवन के प्राँगण में एकत्र युवाओं के साथ साक्षात्कार के उपरान्त रविवार का दिन सम्पन्न करेंगे। 

सन्त पापा फ्राँसिस की क्यूबा यात्रा पर सम्पूर्ण विश्व की दृष्टि लगी हुई है इसलिये कि क्यूबा और अमरीका को हाल के माहों में एक दूसरे के क़रीब लाने में सन्त पापा फ्राँसिस की भूमिका को निर्णायक माना जा रहा है और अब उनके इस देश में आगमन से आधी शताब्दी से अधिक समय से क्यूबा पर लगे प्रतिबन्धों के समापन की आशा मज़बूत हुई है।

विगत माहों में क्यूबा एवं अमरीका के बीच सम्बन्धों में विकास के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस आशान्वित हैं इसीलिये शनिवार को क्यूबा में अपने आगमन के क्षण उन्होंने कहा थाः "मैं सभी राजनैतिक नेताओं से अपील करता हूं कि वे लोगों के कल्याण एवं शांति के लिये पुनर्मिलन के रास्ते पर सुदृढ़ रहकर आगे बढ़ते रहें।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.