2015-09-19 15:41:00

वाटिकन ने सीरिया के एक शरणार्थी परिवार को अपनाया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 19 सितम्बर 2015 (वीआर सेदोक): वाटिकन ने सीरिया के एक शरणार्थी परिवार को शरण देकर संत पापा फ्राँसिस की उस अपील को साकार कर दिया है जिसमें उन्होंने यूरोप के हर पल्ली को एक शरणार्थी परिवार को अपनाने की सलाह दी थी।

वाटिकन सूत्रों द्वारा 18 सितम्बर को प्रकाशित समाचार में कहा गया है कि वाटिकन सिटी के संत अन्ना पल्ली समुदाय ने सीरिया के एक परिवार को शरण प्रदान की है।

परिवार में माता-पिता और दो बच्चे हैं। वे दमिश्क के हैं तथा मेरकाईट ग्रीक काथलिक कलीसिया के सदस्य हैं।

वाटिकन ने कहा कि परिवार 6 सितम्बर को इटली पहुँचा था जब संत पापा फ्राँसिस ने यूरोप के सभी पल्लियों से अपील की कि वे अपना द्वार शरणार्थियों के लिए खोलें तथा प्रण किया था कि वाटिकन दो शरणार्थी परिवारों को अपनायेगा।

वाटिकन द्वारा अपनाया गया सीरिया का वह परिवार, वाटिकन में संत पेत्रुस महागिरजाघर के निकट स्थित मकान में रह रहा है।

वाटिकन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आश्रय स्थल की माँग के नियम अनुसार पहले 6 महीने वे कार्य नहीं कर सकते तथा इस दौरान वे वाटिकन की पल्ली संत अन्ना समुदाय उनकी मदद करेगी।

वाटिकन सूत्रों ने कहा कि वाटिकन में दूसरे परिवार को शरण दिये जाने के संबंध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि निकट भविष्य में वाटिकन की कोई दूसरी पल्ली उस परिवार को अपनायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.