2015-09-19 16:07:00

अपने जीवन द्वारा सुसमाचार की खुशबू बिखेरे


वाटिकन सिटी, शनिवार, 19 सितम्बर 2015 (वीआर सेदोक): कलीसिया में समर्पित जीवन वर्ष के मद्देनजर हंगरी के बुढ़ापेस्ट में 18 से 19 सितम्बर तक सभी युवा धर्मसमाजियों के लिए आयोजित एक खास कार्यक्रम को संत पापा फ्राँसिस ने वीडियो संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएँ अर्पित की।

हंगरी के महिला एवं पुरूष धर्मसमाजों के सर्वोच्च अधिकारियों के सम्मेलन ने युवा धर्मसमाजियों के लिए दो दिवसीय सभा का आयोजन किया है जिसकी विषय वस्तु है, ″हम आपके साथ ठीक हैं।″

100 धर्मसमाजी समुदायों से भाग ले रहे इस सम्मेलन में जीवन, प्रार्थना, धर्मसमाजों के बीच आपसी संबंधों पर चिंतन तथा लोगों से मुलाकात करने के अवसर जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।  

संत पापा ने संदेश में कहा, ″प्रिय भाइयो, एवं बहनो, मैं सस्नेह आप सभी का अभिवादन करता तथा समर्पित जीवन वर्ष पर आयोजित इस सभा की शुभकामनाएँ अर्पित करता हूँ।″

मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ तथा सुसमाचार, कलीसिया तथा हंगरी की समाज को अपनी सेवा अर्पित करने हेतु आप सभी को अपनी शुक्रिया अदा करता हूँ। यह जीवन पुनर्जीवित ख्रीस्त की उस प्रतिज्ञा द्वारा सुदृढ़ होती है, ″मैं दुनिया के अंत तक सदा तुम्हारे साथ हूँ।″ (मती.28:20) यह प्रतिज्ञा हमें जीवन की सभी परिस्थितियों एवं प्रेरिताई में आश्वासन तथा आशा प्रदान करती है।

संत पापा ने सभी धर्मसमाजियों को प्रेरिताई हेतु शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के समर्पित जीवन शैली को अपनाते हुए आप, लोगों की परेशानियों एवं अपेक्षाओं में उनकी मदद करें। आप जहाँ कहीं सेवारत हैं लोगों के आनन्द एवं दुःख के सहभागी बनें। ईश्वर से हृदय की दयालुता के लिए प्रार्थना करें, लोगों की शारीरिक एवं आध्यात्मिक घांवों की चंगाई में मदद दें तथा उन्हें ईश्वर से सान्तवना प्राप्त करने में सहायता करें।

संत पापा ने सादगी भरे जीवन को अपनाते हुए भले समारी की तरह लोगों के घांवों में येसु को पहचानकर उनकी सेवा करने की सलाह दी। संत पापा ने धर्मसमाजियों को प्रार्थना तथा विभिन्न धार्मिक क्रिया-कलापों द्वारा ख्रीस्त की तरह उदार बनने का परामर्श दिया तथा कहा कि वे आनन्द के साथ सेवा प्रदान करें, विनम्र जीवन का साक्ष्य प्रस्तुत करें तथा सांसारिक वस्तुओं से अत्यधिक लगाव न रखें। वे अपने जीवन द्वारा सुसमाचार एवं ख्रीस्त की खुशबू बिखेरे।








All the contents on this site are copyrighted ©.