2015-09-18 15:31:00

संत पापा ने लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 18 सितम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 17 सितम्बर को वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद में लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री एच.ए. बेत्तेल जेवियर से मुलाकात की। 

वाटिकन सूत्रों के अनुसार मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें उन्होंने वाटिकन एवं लक्जमबर्ग ग्रैंड ट्यूक के बीच मौजूदा अच्छे रिश्ते के संघटन को सुदृढ़ करने की बात की, खासकर, सार्वजनिक लाभ तथा कलीसिया एवं समाज के बीच संबंधों पर। उन्होंने समाज में एकजुटता हेतु धर्म पालन की स्वतंत्रता तथा आध्यात्मिक मूल्यों की कद्र को महत्व देने पर जोर दिया।

इनके अलावा उन्होंने यूरोपीय तथा अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, वर्तमान के संघर्ष, आप्रवासी, शरणार्थी, विस्थापित एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों के अत्याचार आदि विषयों पर भी विचार किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.