2015-09-18 15:11:00

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काथलिक कारितास के राहत कार्य


बगंला देश, 18 सितम्बर 2015, शुक्रवार,(उका न्यूज) काथलीक कारितास ने बगंला देश बाढ़ पीड़ितों के राहत कार्य के तहत हज़ारों परिवारों को अपनी आर्थिक सहायता प्रदान की है।

विदित हो कि बगंला देश के दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र के दो ज़िले बन्दरवन और कोक्स बाजार जिलें जो सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों की गिनती में आते हैं जहाँ 4062 परिवार बाढ़ के कारण बेघर हुए हैं। कारितास सेवा संस्था चितागोंग ने प्रत्येक परिवार के लिए 6000 टका मुहैया कराया है।

जेम्स गोमेज स्थनीय कारितास चितागोंग के संचालक ने कहा, “राहत कार्य हेतु आबंटित आधी राशि का वितरण पीड़ितों के बीच हो चुका है शेष राशि का वितरण “काम के बदले पैसा” विधि से किया जायेगा। अलग-अलग लोगों की अलग आवश्यकताएं हैं इसलिए हमने उन्हें पैसा सीधे हाथों में देने का विचार किया जिससे वे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति स्वयं कर सकें।”   

जिला उप परिषद अध्यक्ष शाफायात एजाज़ ने कहा, “90 प्रतिशत जनता बाढ़ से प्रभावित हुई है लेकिन सरकार ने उनके लिए केवल सुखे फलों का आवंटन किया है।”

स्थानीय संचार माध्यमों के अनुसार विगत तीन महीने में बाढ़ ने 20 ज़िलों में कम से कम 34 लाख लोगों प्रभावित किया है जबकि 21 लोगों की जानें डूबने और भूस्खलन से गयीं हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.