2015-09-18 14:58:00

क्यूबा को संत पापा का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 18 सितम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने क्यूबा में प्रेरितिक यात्रा की पूर्व संध्या वीडियो संदेश प्रेषित कर क्यूबा वासियों से कहा कि वे उनके साथ विश्वास एवं आशा को बांटना चाहते हैं।  

उन्होंने संदेश में क्यूबा वासियों के प्रति खुशी जाहिर करते हुए कहा, ″जब मैं प्रभु के प्रति उनकी निष्ठा का स्मरण करता हूँ, दैनिक जीवन की कठिनाईयों को झेलने के उनके साहस को सोचता हूँ तथा जीवन के रास्ते पर उस प्रेम को जिसके द्वारा वे एक-दूसरे की सहायता एवं समर्थन करते हैं, तो मुझे बड़ी खुशी होती है।″

उन्होंने कहा, ″येसु आप को बहुत प्यार करते हैं, येसु आपको पूरा प्यार करते हैं।″  

संत पापा ने कहा कि येसु आपको हृदय से प्यार करते हैं। वे आपको किसी और से अधिक अच्छी तरह पहचानते हैं आपकी आवश्यकताओं, चाह एवं तीव्र अभिलाषा को वे जानते हैं। वे हमें कभी नहीं छोड़ते उन अवसरों पर भी जब हम उनकी इच्छा के विपरीत चलते हैं। वे सदा हमारे बगल में रहते, हमारे स्वागत को सदा तैयार रहते तथा एक नयी आशा, एक नया अवसर एवं एक नया जीवन प्रदान करना चाहते हैं।

संत पापा ने क्यूबा में अपनी यात्रा हेतु लोगों की प्रार्थनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने बतलाया कि वे उनके पास करुणा के मिशनरी बनकर आ रहे हैं तथा लोगों को प्रोत्साहन दिया कि वे ईश्वर के असीम प्रेम के मिशनरी बनें।

ज्ञात हो कि क्यूबा में संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा आगामी 19 से 22 सितम्बर तक सम्पन्न होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.