2015-09-17 15:40:00

ख्रीस्तीय दल पर हमला एवं जान से मार डालने की धमकी


झारखण्ड, बृहस्पतिवार, 17 सितम्बर 2015 (ऊकान): झारखंड के एक गाँव में पास्टर के साथ 30 की संख्या में प्रार्थना कर रहे एक ख्रीस्तीय दल पर 15 लोगों ने हमला कर उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी है यदि उन्होंने आगे भी प्रार्थना जारी रखा।

ऊका समाचार के अनुसार हिन्दू चरमपंथियों के इस हमले में 6 लोग घायल हो गये हैं। आक्रमणकारी बंदूक, कुल्हाड़ी तथा कुदाल आदि हथियारों से लैस थे।

  माननीय आकाश नानदी ने जानकारी दी कि दो व्यक्तियों ने अंदर आकर पास्टर से सभी को बाहर भेजने को कहा किन्तु ख्रीस्तीयों ने बाहर आने से मना कर दिया।

आक्रमणकारियों ने हिन्दू देवताओं की पूजा करने की मांग करते हुए पास्टर सर्वजीत तथा मितिलेश कुमार के मोटर साईकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।

नानदी ने कहा, ″ख्रीस्त की आराधना करने में उन्होंने उनकी कोई हानि नहीं की है तथा वे ऐसा करना नहीं छोड़ेंगे।″ उसके बाद आक्रमणकारी ख्रीस्तीयों पर टूट पड़े तथा कई लोगों को बेरहमी से पीटा। उन्होंने जानकारी दी कि 60 वर्षीय ख्रीस्तीय महिला की पीटाई के कारण दोनों हाथों की हड्डी टूट गयी है।

भारती ने बतलाया कि चार लोगों का इलाज चल रहा है तथा अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार एवं दवाईयाँ दी गयी हैं।

उन्होंने कहा, ″अप्रैल माह से ही ख्रीस्त तथा जीवन के बीच चुनाव के कारण उन्हें अत्याचार सहना पड़ रहा है तथा लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं कि यदि वे ख्रीस्त का परित्याग नहीं करते हैं तो उन्हें गाँव से खदेड़ दिया जाएगा।″

जानकारी के अनुसार उस क्षेत्र के अन्य गाँवों में भी धमकियाँ मिल चुकी हैं।

माननीय आकाश नानदी ने कहा कि परिस्थिति गम्भीर है क्योंकि चरमपंथी दृढ़ता के साथ ख्रीस्त का परित्याग नहीं करने पर जला डालने की धमकियाँ दे रहे हैं। विशेष रूप, से बच्चों के लिए यह और अधिक कष्टदायक हो गया है जिनके पास पीने के लिए भी पर्याप्त जन है क्योंकि ख्रीस्तीयों को कुँआ से पानी भरने से मना कर दिया गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.