2015-09-16 11:45:00

सन्त पापा फ्राँसिस खोलेंगे "उदारता का पवित्र द्वार"


वाटिकन सिटी, बुधवार, 16 सितम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस करुणा को समर्पित वर्ष के दौरान, 18 दिसम्बर को रोम धर्मप्रान्त के कारितास के एक हॉस्टल में "उदारता के पवित्र द्वार" का उदघाटन करेंगे।

सोमवार को रोम स्थित सन्त जॉन लातेरान महागिरजाघर में रोम के प्रतिधर्माध्यक्ष कार्डिनल अगोस्तीनो वालीनी ने यह घोषणा की।

विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास का हॉस्टल रोम के तेर्मिनी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित है जिसकी इस समय, 180 बेघर लोगों को शरण प्रदान करने के लिये, मरम्मत की जा रही है। इस हॉस्टेल में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय को समर्पित एक कैनटीन भी है।

सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस आगामी आठ दिसम्बर को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के पवित्र द्वार के पट खोलकर करुणा को समर्पित जयन्ती वर्ष का शुभारम्भ कर रहे हैं।

परम्परागत रूप से जयन्ती वर्षों के दौरान सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के अतिरिक्त, रोम के सन्त जॉन लातेरान, मरिया माज्जोरे तथा सन्त पौल महागिरजाघरों के पवित्र द्वारों को भी इस अवसर पर भक्तों के हितार्थ खोला जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.