2015-09-14 12:36:00

पेटलावद के ब्लास्ट में मारे गये लोगों की संख्या हुई 90


झाबुआ, सोमवार, 14 सितम्बर 2015 (ऊका समाचार): मध्य प्रदेश के झाबुआ ज़िले के पेटलावद में शनिवार को हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या 90 तक पहुँच गई है।

सोमवार को धमाके की जाँच करने के लिये नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम घटनास्थल पर पहुँची। इससे पहले रविवार को आईबी ने धमाके से जुड़ी हर जानकारी मध्य प्रदेश पुलिस से तलब की थी।

समाचारों में बताया गया कि लोगों द्वारा प्रदर्शित रोष के बाद मुख्य मंत्री शिव राज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को पाँच लाख रुपये मुआवजा तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का वादा किया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करवा रहा हूं। इसमें जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाऊंगा।"

बताया जाता है कि 90 लोगों के मारे जाने के अलावा शनिवार के धमाके में कम से कम 100 लोग घायल भी हुए हैं।

ग़ौरतलब है कि पेटलावद के नये बस स्टैंड क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे एक होटल में ब्लास्ट हुआ। लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही होटल से लगे यूरिया गोदाम में अवैध रूप से रखी, जिलेटिन रॉड व डेटोनेटर में जबरदस्त धमाका हुआ था। विस्फोट की चपेट में पास की चक्की, शो रूम, भोजनालय, ऑटो गैरेज सभी आ गए। तीन मकान पूरी तरह ढह गए। जिस गोदाम में धमाका हुआ वह गोदाम राजेंद्र कांसवा ने खाद-बीज रखने के लिए किराए पर ले रखा था। राजेंद्र कांसवा इस समय फरार है तथा मुख्य मंत्री ने उसका पता बतानेवाले के लिये एक लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.