2015-09-12 15:56:00

संत पापा ने कॉपरेटिव क्रेडिट बैंक के कर्मचारियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 सितम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 12 सितम्बर को वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में रोम के कॉपरेटिव क्रेडिट बैंक के कर्मचारियों तथा उनके परिवार वालों से मुलाकात कर, सहकारी आंदोलन में सक्रिय एवं उदारतापूर्वक भाग लेने हेतु प्रोत्साहन दिया।

उन्हें सम्बोधित कर संत पापा ने कहा, ″सभा का मुख्य कारण है कि कलीसिया सहकारिता के मूल्य को समझती है। इसके मूल में कई पुरोहित तथा लोकधर्मी हैं तथा ऐसे समुदाय भी जो ख्रीस्तीय एकात्मता की भावना से प्रेरित हैं।

संत पापा ने सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहन देते हुए इन मुख्य बातों को रखा। उन्होंने कहा, ″उस हिस्सा की ताकत बनें जो स्थानीय समुदायों तथा समाजों के सबसे कमजोर भाग को मजबूत करने का प्रयास करता है विशेष रूप से, बेरोजगार युवाओं तथा नई सहकारी उद्यमों के सृजन में।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में, कल्याण के नये उपायों को खोजने एवं व्यवहारिक रूप देने में मुख्य पात्र बनें।

प्रतिष्ठा एवं मानवीय मूल्यों को बनाये रखने हेतु आर्थिक तथा सामाजिक न्याय के बीच सामंजस्य स्थापित करने की फिक्र करें।

पारिवारिक जीवन को प्रोत्साहन दें तथा सार्वजनिक भलाई के प्रबंध हेतु सहकारी एवं आपसी समाधान को बढ़ावा देना जिससे सम्पति कुछ ही लोगों के हाथों सिमट कर न रह जाए।

सच्चे सहकारी के रूप में सामाजिक धन को समर्थन दें ताकि मूलधन कुछ लोगों के कंट्रोल में न जाए तथा लोगों पर इसका बुरा असर न पड़े।

संत पापा ने कहा कि ईमानदार बने रहना स्वाभाविक है किन्तु आवश्यक है ईमानदारी की भावना का प्रचार करना तथा उसे बढ़ावा देना।  

संत पापा ने सहकारी क्रेडिट बैंक के सभी कर्मचारियों को सम्बोधित कर कहा कि वे अपने मिशन में ऊपर उल्लिखित निर्देशनों पर अमल करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.