2015-09-11 10:24:00

वाटिकन सिटीः सन्त पापा फ्राँसिस नैतिकता की आवाज़, बान की मून


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 11 सितम्बर 2015 (सेदोक): संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने कहा है कि सन्त पापा फ्राँसिस विनम्रता एवं मानवता के आदर्श तथा नैतिकता का आवाज़ हैं।

सितम्बर माह के अन्त में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय मुख्यालय में सन्त पापा फ्राँसिस की भेंट के मद्देनज़र वाटिकन रेडियो से बातचीत में महासचिव बान की मून ने उक्त शब्दों में  सन्त पापा का विवरण दिया। 

महासचिव महोदय ने कहा, "हम उत्साहपूर्वक और जिज्ञासा के साथ सन्त पापा की भेंट हेतु प्रतीक्षारत हैं।" उन्होंने कहा, "शांति एवं मानवता की दिशा में उनके करुणावान नेतृत्व के लिये मैं हृदय से आभारी हूँ।"   

अमरीका में वाटिकन रेडियो के संवाददाता पाओलो मास्त्रोलिल्ली से बातचीत में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने भूमध्यसागर के समुद्री तटों एवं यूरोप की सीमाओं पर नित्य जारी  शरणार्थी समस्या, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न, जलवायु परिवर्तन, धारणीय विकास तथा अन्तरराष्ट्रीय राजनैतिक एवं सुरक्षा मुद्दों को उठाया।

आप्रवासियों एवं शरणार्थियों से सम्बन्धित संकट को दृष्टिगत रख, श्री बान की मून ने, यूरोपीय नेताओं का आह्वान किया कि वे शरणार्थियों एवं आप्रवासियों के स्वागत का हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने कहा, "मैं यूरोपीय देशों के नेताओं द्वारा प्रदर्शित एकात्मता की सराहना करता हूँ किन्तु साथ ही स्थिति की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए अपेक्षा करता हूँ कि यूरोप के नेता इस संकट से उबरने के लिये और अधिक प्रयास करेंगे।"  

सिरिया में अनवरत जारी युद्ध और मध्य पूर्व के देशों में अल्पसंख्यकों एवं, विशेष रूप से, ख्रीस्तीयों के उत्पीड़न पर उन्होंने कहा, "धर्म और जाति के आधार पर किसी के भी साथ, किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिये और न ही किसी समुदाय के विश्वास पालन के कारण उसे सताया जाना चाहिये।"  

श्री बान की मून ने कहाः "आप्रवासियों एवं शरणार्थियों के साथ दुर्व्यवहार कदापि नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस विषय में शरणार्थी सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय समझौतों, अन्तरराष्ट्रीय मानवतावादी कानूनों एवं अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों के अनुकूल  आप्रवासियों एवं शरणार्थियों को सुरक्षा और शरण प्रदान की जानी चाहिये। 








All the contents on this site are copyrighted ©.