2015-09-10 17:03:00

संत पापा ने कुवैत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 10 सितम्बर 2015 (वीआर सेदोक): वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद में बृहस्पतिवार 10 सितम्बर को संत पापा फ्राँसिस ने कुवैत के प्रधानमंत्री शेख ज़बर मुबारक अल हामद एल साबाह से मुलाकात कर स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किया।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार दोनों दलों के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही। इस दौरान सार्वजनिक हित संबंधी कई मुद्दों पर चर्चाएँ हुई विशेषकर, कुवैती समाज में ख्रीस्तीयों के योगदान पर। मुलाकात में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया जिससे कि विभिन्न जातियों एवं धर्मों को मानने वाले लोगों के बीच सम्मान तथा शांतिपूर्ण सहअस्तित्व को प्रोत्साहन मिले।

संत पापा से मुलाकात के पश्चात् कुवैत के प्रधानमंत्री ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन से मुलाकात की। जहाँ वाटिकन के विदेश सचिव पौल गल्लाघर एवं कुवैत के विदेश मंत्री एस. ए. शेख साबाह खलिद अल साबाह ने स्मृति पत्र पर हस्ताक्षर किया।

इस समझौता के अनुसार दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग, शांति स्थापना तथा स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्थिरता के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.