2015-09-09 18:49:00

सऊदी अरब के राजनयिक द्वारा नेपाली महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार


काठमाण्डु, बुधवार, 9 सितम्बर 2015 (बीबीसी): दिल्ली से सटे गुड़गांव में पुलिस का कहना है कि सऊदी अरब के एक राजनयिक के ख़िलाफ़ दो नेपाली महिलाओं के साथ कथित बलात्कार के मामले में जाँच की जा रही है।

गुड़गांव पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर सौरभ सिंह ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की पड़ताल जारी है लेकिन अभी इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

इन नेपाली महिलाओं का दावा है कि उन्हें अगवा किया गया और राजनयिक ने एक फ्लैट में उनके साथ बार-बार 'बलात्कार' किया।

स्वंयसेवी संस्था 'माइटी नेपाल' के प्रमुख बालकृष्ण पांडे ने बीबीसी नेपाली सेवा के सुरेंद्र फुयाल को बताया कि इनमें से एक महिला की उम्र 50 साल और दूसरी की 30 साल है. एक महिला नेपाल के मोरंग और दूसरी बांग्लुंग की रहने वाली है.

बालकृष्ण पांडे ने ये भी बताया कि इन महिलाओं को पहले सऊदी अरब ले जाया गया था और पांच महीने पहले ही ये गुडगांव आईं थीं।

30 वर्षीय नेपाली महिला ने एशियान्यूज़ से कहा, ″शुरू में उन्होंने हमें रसोइया तथा सहायकों के रूप में काम कराया. वास्तव में हम न केवल उनके द्वारा किन्तु उनके कई अन्य मित्रों द्वारा भी शोषित किये जाते थे यदि हम इस क्रिया को दुरुपयोग की संज्ञा देते तो हमें जान से मार डालने की धमकी दी जाती थी।″

उन्होंने जानकारी दी कि कई नेपाली यहाँ तक कि कुछ भारतीय महिलाएँ भी साऊदी अरब में नौकरी का प्रलोभन देकर ले लिये गये हैं किन्तु हमें पूरा यकीन है कि उन्हें बेच दिया गया है।

 कथित बलात्कार की शिकार नेपाली महिलाओं ने कहा कि उन्हें राजनायिकों की सेवा में जबरदस्ती साऊदी अरब ले जाया जाता रहा। महिला तस्करी विरोधी संगठन लाइट हाऊस न्यास ने जाँच के बाद दोनों महिलाओं को नेपाल लौटने में मदद किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.