2015-09-08 12:46:00

ख्रीस्तीय विरोधी प्रताड़ना गम्भीर चिन्ता का विषय, धर्माध्यक्ष आलमेडा


जबलपुर, मंगलवार, 8 सितम्बर 2015 (ऊका समाचार): जबलपुर के काथलिक धर्माध्यक्ष जेराल्ड आलमेडा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध नित्य जारी उत्पीड़न घोर चिन्ता का विषय बन गया है।

मध्यप्रदेश के सेओनी ज़िले में एक परिवार में प्रार्थना सभा का नेतृत्व करने के उपरान्त चर्च ऑफ नॉर्थ इन्डिया के दो पादरियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद, सोमवार, 07 सितम्बर को धर्माध्यक्ष जेराल्ड आलमेडा ने ऊकान्यूज़.कॉम से कहा, "राज्य में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के लिये स्थिति अत्यधिक गम्भीर हो उठी है।"

रविवार को सेओनी ज़िले के केसला गाँव में पुलिस ने चर्च ऑफ नॉर्थ इन्डिया के पादरी सनी ओमान तथा जॉन एलेक्ज़ेनडर को कपूर चन्द जयराम नामक व्यक्ति के घर में प्रार्थना सभा का नेतृत्व करने के लिये गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, श्री जयराम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही पादरियों को प्रार्थना सभा कराने का आमंत्रण दिया था पुलिस ने पादरियों के विरुद्ध धर्मान्तरण की शिकायत दर्ज़ कर ली।

पुलिस का मामला इस शिकायत पर आधारित है कि पादरियों ने श्री जयराम को हिन्दू धर्म के परित्याग और ख्रीस्तीय धर्म के आलिंगन के लिये 10,000 रुपये दिये थे।

श्री जयराम का कहना है कि विगत 15 वर्षों से वे और उनका परिवार ख्रीस्तीय धर्म का पालन करते आये हैं हालांकि औपचारिक तौर पर उन्होंने धर्म को अपनाया नहीं है। पादरी ओमान ने ऊकान्यूज़.कॉम से कहा, "पुलिस का मामला एक जाली शिकायत पर आधारित है। हम जयराम के आमंत्रण पर उनके घर प्रार्थना करने गये थे।"

उन्होंने बताया कि जब वे प्रार्थना कर रहे थे जब बजरंग दल के लगभग 150 कार्यकर्त्ता वहाँ आ पहुँचे और हिन्दू नारे लगाने लगे तथा पादरियों पर धर्मान्तरण का आरोप लगाते हुए उन्हें गाली देने लगे। कुछ ही देर बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर दोनों पादरियों को गिरफ्तार कर लिया।            








All the contents on this site are copyrighted ©.