2015-09-07 12:38:00

शरणार्थियों के प्रति एकात्मता हेतु सन्त पापा की अपील पर वाटिकन प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, सोमवार, 07 सितम्बूर सन् 2015 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा है कि आप्रवासियों के स्वागत हेतु यूरोप के धर्मप्रान्तों से की गई सन्त पापा फ्राँसिस की अपील एकात्मता का एक ठोस आह्वान है तथा करुणा को समर्पित जयन्ती वर्ष की यथार्थ ख्रीस्तीय तैयारी है।  

यूरोप की समस्त काथलिक पल्लियों एवं धार्मिक समुदायों से एक-एक आप्रवासी परिवार के स्वागत की सन्त पापा द्वारा अपील किये जाने के बाद रविवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा, "सन्त पापा चाहते हैं कि उनकी अपील "सम्पूर्ण यूरोप" में सुनी जाये केवल कुछ अंचलों में ही नहीं।"

इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कि युद्ध से पलायन करने वाले आप्रवासी इस समय यूरोपीय महाद्वीप का सबसे अहं मुद्दा है उन्होंने कहा कि एकात्मता एवं स्वागत हेतु "सन्त पापा की अपील, जयन्ती वर्ष की तैयारी में संलग्न, हम सबसे रचनात्मक एवं उदार प्रत्युत्तर की मांग करती है।"

उन्होंने स्पष्ट किया कि सन्त पापा जयन्ती वर्ष के प्रबन्धात्मक एवं संगठनात्मक आयाम के प्रति लोगों का ध्यान नहीं आकर्षित करा रहे थे बल्कि इस तथ्य को रेखांकित कर रहे थे कि करुणा को समर्पित जयन्ती वर्ष की तैयारी उदारता के ठोस कार्यों में प्रकट होनी चाहिये।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब सन्त पापा पल्लियों को सम्बोधित करते हैं तो वे केवल पल्ली पुरोहित एवं पल्ली गिरजाघर तक ही अपनी अपील को सीमित नहीं करते बल्कि इसमें पल्ली का हर समुदाय, हर परिवार एवं हर सदस्य शामिल है। 

इसी प्रकार फादर लोमबारदी ने कहा कि सन्त पापा की अपील पल्लियों के अतिरिक्त धार्मिक समुदायों को भी सम्बोधित है जहाँ उनका इशारा खाली पड़े कॉन्वेन्टों की तरफ है जैसा कि उन्होंने रोम स्थित येसु धर्मसमाज द्वारा संचालित शरणार्थी सेवा केन्द्र अस्ताली में कहा था।

उन्होंने बताया कि सन्त पापा ने वाटिकन की जिन पल्लियों में आप्रवासियों को पनाह देने की बात की है वे हैं सन्त अन्ना गिरजाघर तथा सन्त पेत्रुस महागिरजाघर। 








All the contents on this site are copyrighted ©.