2015-09-07 15:04:00

नजदीकी रेलवे स्टेशन को गोद लेने का विचार, मुम्बई की कलीसिया


मुम्बई स्थित संत जोसेफ पल्ली विक्रोली के विश्वासियों ने मुम्बई की काथलिक सभा के सदस्यों से मिलकर विक्रोली रेलवे स्टेशन के अहाते के रख रखाव और सुन्दरीकरण पर विचार किया है।

यह पहला अवसर है जब मुम्बई की कलीसिया या कोई धार्मिक संस्थान के द्वारा किसी रेलवे स्टेशन को अपने संरक्षण में लिया गया हो। संत पापा के वर्त्तमान विश्व पत्र  “लाओदातो सी” से प्रेरित हो कर पुरोहितों ने विश्वसियों से पृथ्वी की सुरक्षा का आह्वान किया जो सब का घर है।

विगत कुछ सप्ताहों में संत जोसेफ पल्ली विक्रोली के पुरोहितों ने “बून्द-बून्द से घड़ा भरता”  इस कथन को जीने का प्रयास किया है। उन्होंने सभी परिवारों में जैविक थैलियों का वितरण किया जिससे पल्लीवासी पाल्सटिक के प्रयोग से अपने को दूर रखें। उन्होंने गिरजाघर की सभी परम्परागत बत्तियों को कम ऊर्जा खर्च करनेवाली बत्तियों से स्थानातंरित कर दिया और पल्ली तथा विद्यालय परिसर में वर्षा जलछजन की व्यवस्था की है। इसके फलस्वरूप, वे फुलवारी और शौचायलयों के लिए मुम्बई महापालिका की जल का उपयोग नहीं वरन् वर्षा के जल का उपयोग करते हैं।

पल्ली पुरोहित फादर रॉकी बेन्ज ने कहा, “हम बीएमसी और रेलवे अधिकारियों की अनुमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमारी पल्ली रेलवे स्टेशन के सबसे करीब है और हमारे युवा जो ग्याराहवीं और बारहवीं में अध्ययनरत हैं इस योजना के प्रति अति उत्साहित हैं।”   

विदित हो कि संत जोसेफ पल्ली में पल्लीवासियों की संख्या 8000 के करीब है जो मुख्य रूप से रोजगार युवा दम्पति हैं जो कलीसियाई और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में पूरे मन-दिल से भाग लेते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.