2015-09-05 15:55:00

पल्ली प्रेरिताई के सदस्यों से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (वीआर सेदोक): वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 5 सितम्बर को रोम की विभिन्न पल्लियों से एकत्र पल्ली प्रेरिताई के करीब 5,000 सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें यूखरिस्त को अपनी प्रेरिताई का केंद्र बनाने का प्रोत्साहन दिया।

उन्हें सम्बोधित करते हुए संत पापा ने कहा, ″प्रार्थना एवं चिंतन के इस दिन आप के बीच उपस्थित होकर में प्रसन्न हूँ जिसके द्वारा आप कलीसिया की ओर से प्राप्त आधिकारिक पहचान का समारोह मनाना चाहते हैं।″ 

संत पापा ने उनकी बुलाहट का स्मरण दिलाते हुए कहा कि उनकी बुलाहट एक बीज के समान है जिसके द्वारा पल्ली समुदाय को मिशनरी बनना है और उनके अंदर यह अथक भावना सुसमाचार की सुन्दरता की घोषणा करने हेतु प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि यह मिशनरी भावना पवित्र आत्मा की आवाज को सुनने की मांग करता है।

संत पापा ने विश्वासियों से आग्रह किया कि वे पवित्र आत्मा को सुनने हेतु सदा उदार रहें तथा उदार बने रहने से कभी न थकें। इसके लिए शर्त है कि हम प्रभु के वचन के प्रति विश्वस्त रहें।

संत पापा ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने दैनिक कार्यों एवं कलीसिया के साथ संयुक्त होकर पल्ली को एक परिवार की तरह बनाने हेतु पल्ली समुदाय की सेवा करते हैं। वे लोगों से मुलाकात करते तथा उनके सुख दुःख में भाग लेते हैं जो एक सच्ची प्रेरिताई है।

संत पापा ने कहा कि उनकी प्रेरिताई प्रारंभिक कलीसिया की प्रेरिताई के समान है जो सभी को समान दृष्टि से देखती है तथा उनके बीच ईश्वर की उपस्थिति एवं आपसी भाईचारे को बढ़ावा देती है। प्रेरिताई में स्वीकृति की भावना को महत्व देते हुए संत पापा ने कहा कि यह अति आवश्यक है क्योंकि अपने जीवन में ख्रीस्त से मुलाकात के एहसास का साक्ष्य देने हेतु आदान-प्रदान का यह पहला चिन्ह है।  

संत पापा ने लोगों को प्रोत्साहन दिया कि वे यूखरिस्त को सुसमाचार प्रचार की प्रेरिताई का केंद्र बनायें जिसके द्वारा उन्हें विश्वास के सौन्दर्य को लोगों के बीच प्रकट करने का बल मिलेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.