2015-09-04 12:08:00

चश्मा बनवाने सन्त पापा निकले वाटिकन से बाहर


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस, गुरुवार को, एक बहुत व्यक्तिगत एवं साधारण से काम के लिये यानि अपना चश्मा बनवाने के लिये, वाटिकन से बाहर निकले।

अपनी फोर्ड फोकस गाड़ी में ड्राईवर एवं दो अंगरक्षकों के साथ, गुरुवार सन्ध्या, सन्त पापा ने रोम के विया देल बाबुइनो स्थित चश्मे की दुकान पर पहुँचकर चश्माकार आलेस्सानद्रो स्पित्सिया सहित आस-पड़ोस के सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।

इताली टेलेविज़न के कवरेज पर बहुत से जिज्ञासु लोगों एवं पर्यटकों को दुकान के इर्द-गिर्द एकत्र दर्शाया गया। सन्त पापा को चश्माकार स्पित्सिया से बातचीत करते तथा नया चश्मा पहनते भी दर्शाया गया। उन्होंने चश्माकार से कहा, "मुझे नया चश्मा नहीं चाहिये बस लेंस बदलने की ज़रूरत है।"

उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि वे चश्मे के पैसे देंगे। लगभग चालीस मिनटों तक सन्त पापा चश्मे की दुकान पर रहे क्योंकि वहाँ उनकी आँखों की जाँच भी की गई।

सन्त पापा के दुकान से चले जाने के बाद चश्माकार स्पित्सिया ने एसोसियेटेड प्रेस को बताया कि सन्त पापा का नया चश्मा बनाने के लिये उन्हें एक दिन पहले वाटिकन जाना था किन्तु उनके सचिव ने यह कहकर मना कर दिया था कि वे खुद विया देल बाबुइनो जाकर अपना चश्मा ले आयेंगे।

गुरुवार को रोम में हुई यह साधारण घटना इसलिये असाधारण हो गई क्योंकि परम्परागत रूप से  कलीसिया के परमाध्यक्ष का इस तरह वाटिकन से बाहर निकलना सामान्य बात नहीं है।








All the contents on this site are copyrighted ©.