2015-08-31 12:20:00

बैरूथः आईएस ने एक और प्राचीन मन्दिर को पहुँचाई क्षति


बैरूथ, सोमवार, 31 अगस्त 2015 (एपी): समाचारों में बताया गया है कि चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया पालमीरा शहर के एक और मन्दिर को क्षति पहुँचाई है। अभी कुछ ही दिनों पूर्व आईएस ने प्राचीन मंदिर बालशमीन को विस्फोटक पदार्थों से ध्वस्त कर दिया था।

ब्रिटेन स्थित ऑब्जरवेट्री फ़ॉर ह्यूमन राइट्स संस्था तथा पालमीरा के एक निवासी के अनुसार आईएस के चरमपंथियों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटकों से बेल नामक रोमी मन्दिर को ढाह दिया है जिसमें इसके अनेक हिस्सों को क्षति पहुँची है। 

ग़ौरतलब है कि मई माह से इस्लामिक स्टेट आईएस संगठन के लड़ाकाओं ने सिरिया के पालमीरा शहर पर कब्ज़ा कर लिया है तब से ही इस शहर में मौजूद प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई थी। 

पालमीरा के रोमी मन्दिर बेल को कितना नुकसान हुआ इस विषय में कुछ स्पष्ट नहीं है किन्तु एसोसियेटेड प्रेस समाचार एजेंसी ने एक स्थानीय निवासी के हवाले से कहा, "जोरदार धमाके में पूरा बर्बाद हो गया। मन्दिर की ईंटें और इसके स्तंभ सभी ज़मीन पर पड़े हुए थे।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.