2015-08-29 16:35:00

बारी में 66 वें राष्ट्रीय धर्मविधिक सप्ताह के उद्घाटन में कार्डिनल परोलिन का संदेश


बारी, शनिवार, 29 अगस्त 2015 (वीआर सेदोक): वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने बारी में 66 वें राष्ट्रीय धर्मविधिक सप्ताह के उद्घाटन पर शुक्रवार 28 अगस्त को एक संदेश प्रेषित कर उसे महत्वपूर्ण अवसर कहा।

66 वें राष्ट्रीय धर्मविधिक सप्ताह की विषयवस्तु है, ″यूखरिस्त, विवाह तथा परिवार।″

वाटिकन राज्य सचिव ने संदेश में लिखा, ″धर्मविधि को समर्पित सप्ताह शिक्षा एवं आध्यात्मिकता में बढ़ने हेतु एक महत्वपूर्ण अवसर है। सभा की विषयवस्तु हमें यूखरिस्त, परिवार तथा रविवार , जो कलीसिया के दुल्हे ख्रीस्त का दिन है उनके बीच परस्पर संबंध पर चिंतन करने का निमंत्रण दे रही है। ख़ास तौर से, इस समय परिवार तथा जीवन की प्रेरिताई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।″

कार्डिनल ने रविवार को ख्रीस्तयाग में भाग लेने का प्रोत्साहन देते हुए अपने आपसे बाहर निकलने को महत्वपूर्ण बतलाया। उन्होंने कहा, ″रविवार को ख्रीस्तयाग में भाग लेना बहुधा व्यक्तिगत प्रतीत होता है किन्तु यूखरिस्त एवं परिवार के बीच संबंध के कारण जब हम कलीसियाई समुदाय में सहभागी बनते हैं तो हम विवाह के आनन्द तथा समुदाय में सम्मिलित किये जाने की खुशी का  अनुभव करते हैं।″

राज्य सचिव ने कहा कि सभा में युवाओं पर विशेष ध्यान देने तथा दम्पतियों को सक्रिय भाग लेने हेतु प्रेरित करने के द्वारा वे आगामी सिनॉड की तैयारी में अपना बहुमूल्य सहयोग दे रहे हैं।

बारी बितोंतो के महाधर्माध्यक्ष फ्रांचेस्को ककूच्ची ने कहा कि धर्मविधि को समर्पित सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दो संस्कारों को जोड़ता है, यूखरिस्त संस्कार एवं विवाह संस्कार। उन्होंने कहा कि यह एक ओर ईश्वर के कोमल स्नेह का एहसास दिलाता है वहीं दूसरी ओर, परिवार में स्त्री एवं पुरूष के बीच परस्पर प्रेम को मजबूती प्रदान करता है।

विदित हो कि बारी में धर्मविधि को समर्पित सप्ताह को मनाये जाने का यह तीसरा अवसर है। इससे पूर्व सन् 1978 तथा 1992 ई. में भी मनाया गया था। इस बार की खासियत यह है कि इस वर्ष युवाओं की भागीदारी अधिक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.